पंचायत चुनाव सुरक्षा को पुलिस अलर्ट, 78 शस्त्र लाइसेंस निलंबित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। अपराधियों की घेराबंदी के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कई प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। कई थाना पुलिस इसके बाद भी लापरवाही बरत रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:36 PM (IST)
पंचायत चुनाव सुरक्षा को पुलिस अलर्ट, 78 शस्त्र लाइसेंस निलंबित
पंचायत चुनाव सुरक्षा को पुलिस अलर्ट, 78 शस्त्र लाइसेंस निलंबित

जेएनएन, शामली।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। अपराधियों की घेराबंदी के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कई प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। कई थाना पुलिस इसके बाद भी लापरवाही बरत रही है। समाज में भय की स्थिति फैलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने 26,531 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है। शांति भंग की आशंका में 154 लोगों का चालान किया गया। आपराधिक मुकदमा दर्ज होने के कारण 78 शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित कर दिया गया। प्रतिदिन 18 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन पुलिस आरोपित के घर पहुंच कर रही है।

----------------

जिले में मुचलका पाबंद-26,531

शांति भंग की आशंका में पकड़े-154

अवैध शस्त्रों की बरामदगी-145

गिरफ्तार आरोपित-119

------------------------

गैंगस्टर गिरफ्तार-कुल-18

गैंगस्टर पर कार्रवाई को लेकर गढ़ी पुख्ता 4, कैराना 3 व कांधला 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर पाई है, जबकि अन्य थानों की पुलिस फिसड्डी साबित हुई है।

--

एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार-73

शामली 10

थानाभवन 6

झिझाना 41

कैराना 13

कांधला 3

----------

निलंबित लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या-78

पुलिस ने शांति कायम करने के लिए सख्त कार्रवाई की है। जिन लोगों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज थे, उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित कराए गए है।

शामली में 2,बाबरी 13,गढ़ी पुख्ता 10,थानाभवन 8,झिझाना 27,कैराना 15,कांधला पुलिस ने 3 लाइसेंस निलंबित कराने की कार्रवाई की।

------------

शराब बरामद- 5987 लीटर

गिरफ्तार आरोपित-167

झिझाना ने पकड़ी सबसे ज्यादा 2561 लीटर शराब

गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस रही सबसे कम 64 लीटर शराब बरामद कर फिसड्डी

---------

इन्होंने कहा-

चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस हर कदम उठाएगी। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, हिस्टीशीटर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। शराब बरामदगी के लिए बड़ा अभियान चल रहा है। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी-सुकीर्ति माधव, एसपी।

chat bot
आपका साथी