इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल

इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ एक युवक की फोटो वायरल हुई है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:53 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल
इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो वायरल

शामली, जागरण टीम। इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल के साथ एक युवक की फोटो वायरल हुई है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

फेसबुक पर वायरल हुई इस फोटो के ऊपर लिखा गया है कि 'मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हें करना है कि आप कौन सी धुन पर नाचोगे।' यही नहीं, यह भी लिखा कि ठोक दूं क्या। यह फोटो कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेड़ीखुर्द निवासी युवक की बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का कहना कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। गत बुधवार को नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द के एक युवक का फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल हाथ में लिए वायरल हुआ था। पुलिस युवक को कोतवाली में बुलाकर फोटो के संबंध में जांच कर रही है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़ित को धमकाया

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बा निवासी एक युवक ने पुलिस पर मारपीट के मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

कस्बे की इदरीश बेग बिहार कालोनी निवासी जाफर ने बताया कि पड़ोस का एक परिवार उससे रंजिश रखता है। पांच दिन पहले उक्त कई लोगों ने मिलकर घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दी थी। इसमें पीड़ित व उसकी मां तथा भाभी को गंभीर चोट आई थी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। मामले के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे पीडित परिवार में पुलिस के प्रति रोष बना हुआ है। गुरुवार को पीड़ित शिकायत करने दोबारा थाने पहुंचा। आरोप है कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई न करते हुए उल्टा उसे ही जेल भेजने की धमकी दे दी। पीडि़त ने एसपी सुकृति माधव से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी