फार्मासिस्टों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे फार्मासिस्टों ने गुरुवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:04 PM (IST)
फार्मासिस्टों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
फार्मासिस्टों ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

शामली, जागरण टीम। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे फार्मासिस्टों ने गुरुवार को दो घंटे कार्य बहिष्कार किया।

20 सूत्रीय मांगों को लेकर चार दिसंबर को सीएमओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया था। पांच से आठ दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर काम किया। नौ से 16 दिसंबर तक दो-दो घंटे का कार्य बहिष्कार रहेगा। इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं की जाएंगी। शामली सीएचसी और जिला संयुक्त अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होता है। अन्य सीएचसी-पीएचसी में सुबह दस से शाम चार बजे तक ओपीडी का समय निर्धारित है। सुबह के दो घंटे कार्य बहिष्कार रखा गया। सुबह अब ठंड रहती है। ऐसे में दस बजे तक शामली सीएचसी और जिला अस्पताल में इक्का-दुक्का मरीज ही पहुंचे थे। ऐसे में कोई खास दिक्कत नहीं रही। लेकिन अन्य सीएचसी में मरीजों को दवा के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि सामान्य तौर पर फार्मासिस्टों का कार्य दवा वितरण और एंटी रैबीज आदि के इंजेक्शन लगाना है। हमारी मांग है कि फार्मासिस्ट एवं संवर्ग के उच्च पदों के वेतनमान पद, योग्यता एवं कार्यदायित्व के अनुरूप प्रदान किए जाएं। प्रभार भत्ता बढ़ाया जाए, पदनाम फार्मेसी अधिकारी किया जाए, दवाओं का नुस्खा लिखने का अधिकार मिले। साथ ही उप केंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर तैनात किए जाने वाले सीएचओ की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा फार्मेसी को शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक आकस्मिक सेवा को छोड़कर पूर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा। 20 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू होगी, जिसमें आकस्मिक सेवा भी शामिल रहेंगी।

chat bot
आपका साथी