12 घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान

शहर के कई क्षेत्रों की बिजली फाल्ट होने के कारण 12 घंटे गुल रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:50 PM (IST)
12 घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान
12 घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान

शामली, जेएनएन। शहर के कई क्षेत्रों की बिजली फाल्ट होने के कारण 12 घंटे गुल रही। इससे शहर के माजरा रोड, मंडी के आसपास, साईधाम आदि क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि विभाग का कहना है कि फाल्ट ठीक करा दिया गया है।

शहर के कई क्षेत्रों में फाल्ट के चलते बिजली गुल है। बिजली न होने के कारण लोग पानी के लिए भी तरस गए। देहात के कई क्षेत्र भी बिजली गुल रही। ट्यूबवेल नहीं चल पाने से किसानों को काफी परेशानी हुई। किसानों का कहना है कि कई दिन से इस परेशानी को झेल रहे हैं। इस संबंध में माजरा रोड निवासी नीरज वशिष्ठ ने बताया कि उनकी दूध की डेरी है। कई दिन से रोजाना गुल हो रही बिजली से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। इसका असर व्यापार पर पड़ रहा है। गृहिणी शोभा ने बताया कि करीब चार दिन से दिन में गुल हो रही बिजली से कपड़े धोने तक में परेशानी हो रही है। टैंक में भरा पानी भी 12 घंटे से ज्यादा नहीं चल पाता है। इससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है। माजरा रोड निवासी बुजुर्ग रामदयाल कहते हैं कि बीमार होने के कारण चल फिर नहीं पाता हूं। कई दिन से बिजली नहीं आने से हीटर नहीं चल पा रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही चक्की और स्पेलर संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना 12-12 घंटे बिजली गुल हो रही है। इस संबंध में एसडीओ ब्रजमोहन ने बताया कि फाल्ट ठीक करा दिया गया है। अब कोई परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी