प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्ड बनवाए

जलालाबाद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए त्रिदिवसीय शिविर के पहले दिन भीड़ उमड़ी। स्वास्थ्य विभाग व कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर में दो सौ परिवार आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:01 AM (IST)
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्ड बनवाए
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्ड बनवाए

शामली, जेएनएन। जलालाबाद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए त्रिदिवसीय शिविर के पहले दिन भीड़ उमड़ी। स्वास्थ्य विभाग व कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से आयोजित शिविर में दो सौ परिवार आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पहुंचे। आर्थिक जनगणना-2011 में आर्थिक आधार पर चयनित परिवारों को योजना में शामिल किया गया।

नगर पंचायत जलालाबाद में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में त्रिदिवसीय आयुषमान भारत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन दो सौ परिवार आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की छाया प्रति लेकर पहुंचे। आयुषमान कार्ड पाने के लिए आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर प्रमाण या राशन कार्ड के साथ परिवार के सदस्यों के फिगर प्रिट लिए गए। आयुष्मान योजना से जुडे़ जिला शिकायत समंवयक वैभव गुप्ता ने बताया कि त्रिदिवसीय शिविर में आर्थिक जनगणना-2011 में चयनित परिवार को सूची के आधार पर कार्ड देने के लिए पंजीकृत किया जा रहा है। आधार कार्ड, राशन कार्ड या राशन कार्ड न होने पर नगर पंचायत व अधिसाशी अधिकारी की लेटरपेड पर प्रमाणित प्रमाणपत्र के साथ परिवार के सभी सदस्यों का पहुंचना अनिवार्य है। शिविर में ऐसी समस्या आई है कि जिनका कम आयु में आधार कार्ड बन चुका है वह अब व्यस्क है। ऐसे सदस्य को फोटो में पहचान नहीं होने पर आधार कार्ड में नवीन फोटो दर्ज कर लाना होगा। शिविर शुक्रवार व शनिवार में आयोजित रहेगा। शिविर को सफल बनाने में सीएमओ डॉ. संजय भटनागर, नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी अब्दुल गफ्फार अहमद, डॉ. कांति सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, शंशाक मित्तल, वैभव गुप्ता, कामन सर्विस सेंटर से आकाश पाल, पंकज कुमार, अवनीश कुमार, विनय कुमार, सभासद पप्पू बेग, राजेश सैनी, सोनू कुमार, चौधरी इस्तखार अहमद, राशिद चौधरी, अफजाल अहमद, कासिम अहमद का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी