न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर आयोजित

शामली जेएनएन। खंड विकास क्षेत्र के गांव जसाला में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर में दर्जनों पात्र लोगों ने आवेदन किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:45 PM (IST)
न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन  शिविर आयोजित
न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर आयोजित

शामली, जेएनएन। खंड विकास क्षेत्र के गांव जसाला में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर में दर्जनों पात्र लोगों ने आवेदन किए।

गांव जसाला न्याय पंचायत में शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय पेंशन शिविर में पंजोखरा, मीमला, रसूलपुर, लोहरीपुर व ब्रह्मखेड़ा के पात्र लोगों ने आवेदन किए। शिविर प्रभारी एडीओ पंचायत सुशील मलिक ने बताया कि शिविर में वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों ने आवेदन किए हैं। कैंप में सभी गांवों के कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए। तीन दिव्यांगों ने भी दिव्यांग उपकरणों के लिए आवेदन किए।

खंड विकास अधिकारी पुनित कुमार ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सरकारी योजनाओं को अधिकारी और कर्मचारी पात्र लोगों तक पहुंचा रहे हैं। कैंप में तपेश गिरी, अरशद सैफी, रोहित, निशांत मान, मुकुल, पूर्व प्रधान अरविद कुमार, संदीप फौजी व शिवकुमार सहित आदि मौजूद रहे।

शामली, ग्राम्य विकास एवं पेंशन विभाग द्वारा न्याय पंचायत कंडेला में विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान पेंशन हेतु आवेदन जमा किए गए।

सहारनपुर मण्डलायुक्त के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पेंशन हेतु आवेदन लिए जा रहे है। बीडीओ ने बताया कि शिविर में पेंशन हेतु कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे वृद्धावस्था पेंशन के लिए 49, निराश्रित महिला पेंशन हेतु 6 एवं दिव्यांग पेंशन के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने आगे बताया कि पेंशन शिविर गांव कंडेला के अलावा न्याय पंचायत क्षेत्र में आने वाले गांव जगनपुर, हिगोखेड़ी, शेखूपुरा व बराला के ग्रामीणों के लिए भी आयोजित किया गया। पेंशन शिविर ब्लॉक क्षेत्र में निरंतर आयोजित किये जायेंगे। कैंप में एडीओ समाज कल्याण अजय चरण सागर, पंचायत सचिव अनिल कुमार, धर्मसिंह, राजीव कुमार, नीरज नारायण, राजेन्द्र डीलर, शिक्षा मित्र प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी