जननी सुरक्षा योजना में 100 फीसद करें भुगतान: डीएम

शामलीजेएनएन। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया। इसमें डीएम ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जननी सुरक्षा योजना में 100 फीसद भुगतान सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:35 PM (IST)
जननी सुरक्षा योजना में 100 फीसद करें भुगतान: डीएम
जननी सुरक्षा योजना में 100 फीसद करें भुगतान: डीएम

शामली:जेएनएन।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया। इसमें डीएम ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्रों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जननी सुरक्षा योजना में 100 फीसद भुगतान सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

बुधवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति जानते हुए योजना में महिलाओं को मिलने वाली किस्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसमें उन्होंने बताया योजना में लाभार्थियों को किश्त समय से दी जा रही है। जिलाधिकारी ने योजना में और अधिक प्रभावी कार्रवाईं करते हुए योजना का 100 फीसद लाभ देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएचसी हरड़ फतेहपुर एवं जलालाबाद को प्रसव इकाई के रूप में चिह्नित करते हुए डिलीवरी कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली में सीजर आपरेशन कम होने के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुये सीजेरियन आपरेशन में प्रगति बढ़ाने में निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए गए गोल्डन कार्ड के संबंध में जानकारी की। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल 69681 गोल्डन कार्ड बनाए गए है। इसमें गोल्डन कार्ड बनाने में जनपद को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ग्रामवार कैंप आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर निर्माण के संबंधन में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण इकाई को वैलनेस सेंटर 15 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सफल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार सागर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ ईशा गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, मोहन लाल शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी