विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम ने किया सम्मानित

शामली जेएनएन। पल्हेडा शूटिग रेंज मेरठ में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिग चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें शामली के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस ट्राफी एवं सात पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। विजेता निशानेबाजों को गुरुवार को एसडीएम शामली संदीप कुमार ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 11:00 PM (IST)
विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम ने किया सम्मानित
विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम ने किया सम्मानित

शामली, जेएनएन।

पल्हेडा शूटिग रेंज मेरठ में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिग चैंपियनशिप संपन्न हुई। इसमें शामली के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस ट्राफी एवं सात पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। विजेता निशानेबाजों को गुरुवार को एसडीएम शामली संदीप कुमार ने सम्मानित किया।

एयर राइफल आइएसएसएफ वर्ग के टाप आठ मुकाबले में कुड़ाना निवासी उत्सव मलिक ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए चैम्पियन आऊ चैम्पियंस बनकर जनपद का नाम रोशन किया। आयोजन समिति ने ट्रॉफी एवं 21000 रुपये नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। क्वालिफिकेशन राउंड में उत्सव मलिक ने एयर राइफल आइएसएसएफ पुरुष वर्ग में 595/600 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर राइफल एनआर यूथ वर्ग में निखिल पुंडीर ने 390/400 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया। एयर पिस्टल एनआर यूथ वर्ग में मीत नैन ने 376/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा इसी वर्ग में जतिन निर्वाल ने 361/400 के स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। एयर पिस्टल दिव्यांग वर्ग में दीपक कुमार ने 361/400 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। एयर राइफल एनआर सब जूनियर वर्ग में नक्षत्र अग्रवाल ने रजत पदक एवं एयर राइफल एनआर यूथ बालिका वर्ग में मानवी निर्वाल ने कांस्य पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने लगाए स्वनिर्मित विज्ञान माडल

शामली : शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा की पांचवीं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद व वीके गुलाटी ने किया।

शुक्रवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में करीब 52 स्कूलों के 363 छात्र-छात्राओं ने स्वनिर्मित माडल का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में स्काटिश के श्रेष्ठ तोमर प्रथम, वैदिक इंटर कालेज के आशीष द्वितीय व ब्रह्मा ज्योति पब्लिक स्कूल की शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान अन्य प्रथम तीन विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान नीटू कुमार कश्यप, मधुबन शर्मा, सचिन कुमार, मोहर सिंह, परितोष कुमार, अंकुर कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी