कबड्डी में लपराना और झिंझाना अव्वल

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से ब्लाक ऊन के होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना में ग्रामीण खेल-कूद ओपन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:07 PM (IST)
कबड्डी में लपराना और झिंझाना अव्वल
कबड्डी में लपराना और झिंझाना अव्वल

शामली, जागरण टीम। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से ब्लाक ऊन के होली चाइल्ड इंटर कालेज लपराना में ग्रामीण खेल-कूद ओपन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

होली चाइल्ड के प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धांत कुमार व कोच जबर सिंह खैवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्गों में कबड्डी, एथलेटिक्स कुश्ती, वालीवाल आदि खेलों में ब्लाक ऊन से 220 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में कबड्डी में लपराना प्रथम व बालक वर्ग में झिझाना प्रथम रहे। दौड़ प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका वर्ग में गार्गी प्रथम, मानषी द्वितीय, प्रीति तृतीय, 200मीटर में मानषी प्रथम, दीपा द्वितीय, विदुषी तृतीय, 400 मीटर में पूजा प्रथम, मानषी द्वितीय व सोनी तृतीय, 800 मीटर में बबली प्रथम, गुडन द्वितीय, तानिया तृतीय, 1600 मीटर में डिपल प्रथम, अंशु द्वितीय, फायजा तृतीय व लंबी कूद में गार्गी प्रथम, मानषी द्वितीय व पूजा तृतीय, गोला फेंक में तानिया प्रथम, गुडन द्वितीय, सोनी तृतीय रही। इसके अलावा बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, 400 मीटर में रमन, 800 व 1600 मीटर में मुदसिर प्रथम रहा। इस अवसर पर मास्टर रणपाल, आजाद चौधरी कोच संदीप कुमार, उस्मान अली, रामपाल कुमार, अनुज कुमार, बिल्ली आदि मौजूद रहे।

सशक्तीकरण के लिए महिलाओं का स्वावलंबी और स्वस्थ होना जरूरी

जागरण संवाददाता, शामली: जैन कन्या इंटर कॉलेज में महिला तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति 3 के अन्तर्गत, महिला सशक्तीकरण के मुद्दों और प्रावधानों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी नीरज चौधरी व अमित मलिक मुख्य अतिथि रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला का सुरक्षित, सशक्त व स्वावलम्बी होने के साथ-साथ स्वस्थ होना भी आवश्यक है। बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता खोखर व बाल विकास परियोजना अधिकारी कैराना सुदेश भारती ने महिलाओं, पालिकाओं, गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार व स्वस्थ शरीर के लिए क्या-क्या आवश्यक है, इसकी जानकारी दी। महिला थाना प्रभारी नीरजू चौधरी ने छात्राओं को आपातकालीन सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। वन स्टाप सेंटर प्रभारी गजाला त्यागी छात्राओं को हिसा के खिलाफ बोलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. श्रीमती रूचिता ढाबा ने छात्राओं को पोक्सो एक्ट, यौन हिसा, घरेलू हिसा तथा भारतीय दंड संहिता में निहित इनसे संबंधित अधिनियम के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी