शांति समिति की बैठक का आयोजन

शामली जेएनएन वारावफात और वाल्मीकि जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:14 PM (IST)
शांति समिति की बैठक का आयोजन
शांति समिति की बैठक का आयोजन

शामली, जेएनएन

वारावफात और वाल्मीकि जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे और क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बारह वफात और बाल्मीकि जयंती को लेकर गुरुवार को थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने कहा कि बारह वफात और बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। उन्होंने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने मोहल्लों में पेहरा लगाने की अपील करते सहयोग मांगा। उन्होंने कहा के ठंड के मौसम कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। हम सभी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानी का चुनाव होना है। कोई भी प्रत्याशी किसी वोटर को धमकता है, या प्रत्याशी को किसी से खतरा है तो वह शिकायत कर सकता है, जिससे समय रहते अमन चैन बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले अपराधी से किसी प्रकार का समझौता मंजूर नहीं है। बैठक हाजी जावेद हसन, प्रधान नीरज मलिक, संजीव किवाना, इस्त्राइल मंसूरी, महबूब अंसारी, बाबू फैसल बेग, सचिन गोयल, राजीव जैन, जाहिद राज सहित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी