अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी जिला अस्पताल में ओपीडी

जिला संयुक्त अस्पताल शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले सप्ताह से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। इमरजेंसी एवं प्रसव की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। उक्त सभी सेवा नीचे चलेंगी और प्रथम तल पर कोविड लेवल-2 चिकित्सालय पीकू वार्ड रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 11:24 PM (IST)
अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी जिला अस्पताल में ओपीडी
अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी जिला अस्पताल में ओपीडी

शामली, जागरण टीम। जिला संयुक्त अस्पताल शुरू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अगले सप्ताह से ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। इमरजेंसी एवं प्रसव की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। उक्त सभी सेवा नीचे चलेंगी और प्रथम तल पर कोविड लेवल-2 चिकित्सालय, पीकू वार्ड रहेगा। स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है।

जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुए करीब डेढ़ साल का वक्त हो चुका है। पिछले साल स्टाफ भी स्वीकृत हो गया था। लेकिन कोरोना के चलते विलंब होता चला गया। सितंबर में कोविड लेवल-2 चिकित्सालय अस्पताल में शुरू कर दिया गया था। दूसरी लहर के कमजोर होने पर स्वास्थ्य विभाग ने कसरत तेज की। गत माह रोगी कल्याण समिति की बैठक डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें जिला अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया गया था। पांच चिकित्सकों की नियुक्ति जिला अस्पताल के लिए हुई, जो फिलहाल सीएचसी पर कार्यरत हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सफल कुमार ने बताया कि एक विग में बाह्य रोगी विभाग पहले से लिखा हुआ था। अब एल-2, एल-1 को हटाकर उक्त पर इमरजेंसी और प्रसूति विभाग लिख दिया गया है। हालांकि प्रथम तल कोविड लेवल-2 चिकित्सालय ही रहेगी। पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) वार्ड भी प्रथम तल पर ही है। तैयारियां की जा रही हैं और सात-आठ अगस्त को ओपीडी शुरू करने की योजना है। इसके कुछ दिन बाद स्टाफ की व्यवस्था कर प्रसव और इमरजेंसी सेवा भी शुरू कर दी जाएगी। सिक न्यूबार्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और टीबी वार्ड भी तैयार है, जिन्हें शुरू करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

----

127 पद हुए हैं स्वीकृत

काफी समय से स्टाफ स्वीकृति का प्रस्ताव भी शासन में लंबित चल रहा था। पिछले साल मई में स्वीकृति मिल गई थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, चेस्ट फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलाजिस्ट, जनरल सर्जन, आर्थोपैडिक सर्जन, ईएनटी सर्जन, निश्चेतक, दंत रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलाजिस्ट, पैथोलाजिस्ट, इमरजेंसी मेडिकल आफीसर, त्वचा रोग विशेषज्ञ व अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के पद स्वीकृत हुए थे। हालांकि अभी तक एक रेडियोलाजिस्ट और तीन ईएमओ की ही नियुक्ति हुई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सफल कुमार ने बताया कि स्टाफ की नियुक्ति के लिए लगातार पत्राचार हो रहा है।

----

धीरे-धीरे बढ़ेंगी सुविधाएं

जिले में सात सीएचसी हैं, लेकिन रेफरल सेंटर से अधिक नहीं है। उम्मीद है कि धीरे-धीरे जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ेंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होगी। साथ ही डायलिसिस और सीटी स्कैन यूनिट भी शुरू होनी है। अल्ट्रासाउंड भी जल्द होने लगेंगे।

chat bot
आपका साथी