52 केंद्रों पर महज 22.33 फीसद टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है लेकिन टीकाकारण की गति में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। कोरोना से बचाव को टीकाकरण की लगातार अपील की जा रही है। लेकिन केंद्रों पर पर कम ही लोग पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:23 PM (IST)
52 केंद्रों पर महज 22.33 फीसद टीकाकरण
52 केंद्रों पर महज 22.33 फीसद टीकाकरण

जेएनएन, शामली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, लेकिन टीकाकारण की गति में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। कोरोना से बचाव को टीकाकरण की लगातार अपील की जा रही है। लेकिन केंद्रों पर पर कम ही लोग पहुंच रहे हैं।

सोमवार को 52 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ और 1608 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। 7200 लोगों का लक्ष्य था, लेकिन इसके सापेक्ष 22.33 फीसद ही टीकाकरण हुआ। हेल्थ वेलनेस सेंटर खोड़समा, सब सेंटर नोजल, सब सेंटर जफरपुर पर टीकाकरण शून्य रहा। सात केंद्रों पर दस फीसद से कम टीकाकरण हुआ। पीएचसी पंसारियान में सबसे अधिक लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसद टीकाकरण हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 955 लोगों ने पहली ओर 653 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। कोविशील्ड के 41 और कोवैक्सीन के 11 केंद्र रहे। वैक्सीन की 171 वायल का प्रयोग हुआ। 102 डोज खराब हुई हैं। टीकाकरण के लिए लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। लेकिन बहुत अधिक लोग वैक्सीन लगवाने को आगे नहीं आ रहे हैं।

---

कोविशील्ड के तीन केंद्र कम किए

सोमवार को हुए टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग ने कोविशील्ड के तीन केंद्र बंद रखे। 44 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग शामली के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जिले के भी कई गांव आते हैं। ऐसे में उक्त गांवों के तीन केंद्रों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के कारण टीकाकरण नहीं हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त हैं। कोविशील्ड की दो हजार डोज सोमवार को मिली हैं।

chat bot
आपका साथी