गुड़ व्यापारी से एक लाख 95 हजार रुपये ले उड़े बदमाश

शामली के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालैंडी के निकट अपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूटपाट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 10:05 PM (IST)
गुड़ व्यापारी से एक लाख 95 हजार रुपये ले उड़े बदमाश
गुड़ व्यापारी से एक लाख 95 हजार रुपये ले उड़े बदमाश

संवाद सूत्र, गढ़ीपुख्ता : क्षेत्र के गांव मालैंडी के निकट अपाची बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक गुड़ व्यापारी से एक लाख 95 हजार रुपये लूट लिए। वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ व गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची व बदमाशों की तलाश में कां¨बग भी की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

रविवार की दोपहर गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भाटू निवासी वसीम पुत्र शमीम ने गांव में ही बड्ढ़ा गुड़ व चीनी से गुड़ बनाने की भट्ठी लगा रखी है। वसीम शामली के एक व्यापारी से चीनी खरीदता था, जिसका कुछ पैसा एडवांस दे दिया था, जबकि बाकी का पैसा गुड़ की बिक्री के बाद अदा करता है। रविवार को वसीम व्यापारी के बाकी बचे एक लाख 95 हजार रुपये की नकदी देने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर शामली आ रहा था। जब वह गांव मालैंडी से 500 मीटर की दूरी पर पहुंचा, तभी अपाची बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। बाइक के बीच में बैठे युवक ने वसीम की बाइक में लात मारी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वसीम बाइक से नीचे जा गिरा। इसी बीच बदमाशों ने उसकी जेब में रुपये से भरी पॉलीथिन निकाल ली, जिसका वसीम ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित की बाइक की चाबी निकालकर बदमाश जंगलों के रास्ते फरार हो गए। वसीम ने किसी प्रकार गढ़ीपुख्ता पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा व एसओजी की टीम मौके पर पहुंची तथा बदमाशों की तलाश में कां¨बग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना पर एएसपी अजय प्रताप ¨सह व सीओ भवन अरविंद राठौर भी मौके पर पहुंच गए। वसीम से बदमाशों के संबंध में पूछताछ की। बाद में सूचना पर वसीम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के संबंध में पीडि़त ने गढ़ीपुख्ता थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। थाना पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी