कहीं फिर लाक न हो जाओ, इसलिए बरतें सावधानी

बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अनेक लोग बाजार में बिना मास्क आदि के भी घूम रहे हैं। संक्रमण कम होने पर अब अनलाक होने लग रहा है। यदि ऐसे ही बाजारों में भीड़ पहुंचकर रही तो फिर से सबकुछ लाक हो सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 10:48 PM (IST)
कहीं फिर लाक न हो जाओ, इसलिए बरतें सावधानी
कहीं फिर लाक न हो जाओ, इसलिए बरतें सावधानी

शामली, जागरण टीम। बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अनेक लोग बाजार में बिना मास्क आदि के भी घूम रहे हैं। संक्रमण कम होने पर अब अनलाक होने लग रहा है। यदि ऐसे ही बाजारों में भीड़ पहुंचकर रही तो फिर से सबकुछ लाक हो सकता है।

बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शासन के आदेश पर डीएम ने जिले में लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन बाजार में पहुंचने वाले लोगों के लिए जरूरी है, लेकिन नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा है। शहर के हालात सुबह के समय देखे जा सकते हैं। शिव चौक, फव्वारा चौक, नेहरू मार्केट, बड़ा बाजार, कबाड़ी बाजार आदि में लोगों की भीड़ से शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है। जिस कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। बाजार में अनेक व्यापारी और सामान खरीदने के लिए पहुंचने वाली भीड़ मास्क आदि का प्रयोग नहीं कर रही है। जबकि फास्ट-फूड का स्वाद भी लोग नहीं छोड़ रहे है। शहर के नाला पटरी पर चाप, चाट-पकौड़ी, सुबह के समय खस्ता कचौरी आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यदि ऐसे ही लोग लापरवाही करते रहे तो संक्रमण फिर से तेजी से फैल सकता है। और बाजार सरकार को फिर से लाक करना पड़ेगा। इसलिए लोगों को नियमों का पालन करने की सख्त जरूरत है। कोविड गाइडलाइन का करें पालन

शामली: गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं की की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें सपा नेता माजिद मलिक ने कोविड-19 गाइडलाइन व लाकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोविड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन लापरवाही बरकरार है। कुछ लोग अभी भी कुछ लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इस बीमारी से सुरक्षा के लिए घरों में रहना चाहिए। सरकार व प्रशासन का सहयोग करें और अपनों की सुरक्षा करें। इस अवसर पर सतीश कुमार, राजकुमार, मोनू, अर्जुन सिंह कश्यप आदि शामिल रहें। जासं

chat bot
आपका साथी