केंद्रों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां, मतदान आज

उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए आज शामली जनपद मतदान होगा। जिले के पांच मतदान केंद्रों पर 19 मतदेय स्थलों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी मतदेय स्थलों पर पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान सुबह आठ बजे से होकर सायं पांच बजे तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:54 PM (IST)
केंद्रों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां, मतदान आज
केंद्रों पर पहुंचीं पोलिग पार्टियां, मतदान आज

शामली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए आज शामली जनपद मतदान होगा। जिले के पांच मतदान केंद्रों पर 19 मतदेय स्थलों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी मतदेय स्थलों पर पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। मतदान सुबह आठ बजे से होकर सायं पांच बजे तक होगा।

जिले में एमएलसी चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर कलक्ट्रेट से 19 पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। जिले में शिक्षक के छह व स्नातक के 13 मतदेय स्थलों पर जिला निवार्चन अधिकारी जसजीत कौर की उपस्थिति में पोलिग पार्टियों को रवाना किया गया। सायं तक सभी पोलिग पार्टियां अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच गईं। इसके लिए प्रत्येक पीठासीन अधिकारी को कोविड-19 एवं अन्य सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई हैं। जिले में शिक्षक स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 13 मतदेय स्थलों 9464 मतदाता मतदान करेंगे, वहीं शिक्षक निर्वाचन के छह मतदेय स्थलों पर 1667 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग करेंगे। अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह के मुताबिक, जिले के विकास खंड थानाभवन, शामली, झिझाना, कैराना व कांधला में मतदान केंद्र बनाए गए है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक बूथ माइक्रोआब्जर्वर की तैनाती की गईं है। कोविड पाजिटिव या संदिग्ध को पीपीई किट पहनाकर अंतिम घंटे में मतदान करने दिया जाएगा। पोलिग पार्टियों को रवाना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता फोन लेकर अंदर नहीं लेकर जाएगा। इसके साथ कोविड गाइडलाइन का 100 फीसद पालन कराया जाएगा। इसमें किसी भी स्तर पर हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी