मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह

शामली राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:27 PM (IST)
मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह
मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह

शामली: राष्ट्रीय किसान इंटर कालेज में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आरके इंटर कालेज में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ योगेश राठी जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ व संजीव मलिक प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष तथा जितेन्द्र निर्वाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता में प्राइमरी स्तर के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़ में नीरज प्रथम व हिमांशु द्वितीय, 100 मीटर दौड में सागर प्रथम, कबीर द्वितीय, 200 मीटर में कबीर प्रथम व हिमांशु द्वितीय तथा 400 मीटर दौड़ में सागर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड में मानवी प्रथम व अंजली द्वितीय, 100 मीटर में खुशी व प्रिया, 200 में खुशी व मीनाक्षी व 400 खुशी व प्रिया ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालक वर्ग में 100 मीटर में अमित प्रथम व गुरमीत द्वितीय, 200 मीटर में अमित व तालिब, 400 मीटर में अमित व जावेद तथा 600 मीटर दौड़ में साबिर व सन्नी क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे, वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर में फुरकाना प्रथम व अंशु द्वितीय, 200 दौड़ में फुरकाना व काजल, 400 मीटर में फुरकाना व नेविश क्रमश: प्रथम व द्वितीय तथा 600 मीटर दौड में मंजू प्रथम स्थान पर रही। वहीं लंबी कूद में गौतम प्रथम व चिटू द्वितीय, बालिका वर्ग में काजल प्रथम व उपासना द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जितेन्द्र कुमार, विकास राठी, उपमा, शिववती, तपन मलिक, सुनील चौधरी, खलील अहमद, नवीन, यामीन, इमरान आदि शिक्षक मौजूद रहे। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश राठी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चे जिला स्तर पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

chat bot
आपका साथी