पत्नी व साले सहित पांच पर हत्या करने का आरोप

शामली काकड़ा निवासी सुनित ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई अमित बालियान का अपने पति पूजा व उसके परिजनों के साथ विवाद चला आ रहा था। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। पूर्व समय में इस मामले में अमित को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सुनित ने लिखा कि सोमवार दोपहर को वह अपने भाई के साथ उसकी माजरा रोड स्थित दुकान पर बैठा था तभी उसकी पत्नी पूजा अपने भाई सुमित उर्फ जोन व विजय सिंह उर्फ फौजी निवासीगण मालेंडी व दो अन्य लोग दुकान पर आए। इन लोगों ने बातचीत करते हुए कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बीच अमित को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। नगर पुलिस का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:24 AM (IST)
पत्नी व साले सहित पांच पर हत्या करने का आरोप
पत्नी व साले सहित पांच पर हत्या करने का आरोप

शामली: काकड़ा निवासी सुनित ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई अमित बालियान का अपनी पत्‍‌नी पूजा व उसके परिजनों के साथ विवाद चला आ रहा था। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। पूर्व में इस मामले में अमित को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। सुनित ने लिखा कि सोमवार दोपहर को वह अपने भाई के साथ उसकी माजरा रोड स्थित दुकान पर बैठा था तभी उसकी पत्नी पूजा अपने भाई सुमित उर्फ जोन व विजय सिंह उर्फ फौजी निवासीगण मालेंडी व दो अन्य लोग दुकान पर आए। इन लोगों ने बातचीत करते हुए कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसी बीच अमित को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। नगर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का जीजा बोला-

उसके साले की पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। उसका साला उसकी मदद तो करता था लेकिन उसकी पत्नी पूजा उसके कहने में नही थी। उसने बीते साल वर्ष 2018 में पुलिस की परीक्षा भी दिलाई थी। इसके बाद से पूजा अपने मायके चली गई थी। और वह वापस नही आई थी। तभी से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था। पूजा ने दहेज व खर्च का दावा किया था। जो कोर्ट में विचाराधीन है। पूर्व में अमित को मिली थी धमकी

मृतक की बहन बीना, जीजा रवि व भाई सुनित का कहना था कि अमित की एक बेटी भी है। जो अपनी मां के साथ है। पूजा के परिजनों के साथ विवाद शुरू हो गया था। इसी के चलते अमित को कई बार धमकी भी दी गई। धमकी देने वालों में विजय नाम का एक सिपाही भी शामिल था। इस बारे में सभी अधिकारियों को शिकायत भेजी गई थी।

-

इन्होंने कहा-

तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एक सिपाही को भी नामजद कराया जा रहा है। सभी आरोपितों के साथ आरोपित सिपाही की भी तलाश शुरू कर दी है। आरोपितों की मोबाइल की लोकेशन भी चेक कराई जा रही है। -सुभाष सिंह राठौर, प्रभारी नगर कोतवाली शामली।

chat bot
आपका साथी