त्योहारों में कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य करें पालन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी ही बचाव है। जिला प्रशासन लगातार इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहा है लेकिन कुछ लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:14 PM (IST)
त्योहारों में कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य करें पालन
त्योहारों में कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य करें पालन

शामली, जागरण टीम। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी ही बचाव है। जिला प्रशासन लगातार इसके लिए लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन कुछ लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन कर रहे है।

एडीएम अरविद कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भले ही केस न हो, लेकिन मास्क व शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे तो जिले में फिलहाल कोई केस नहीं रह गया है। लगातार बाजारों व धार्मिक आयोजनों में लोग पहुंच रहे हैं। एडीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। मास्क न लगाने वालों पर सख्ती बरती जाए और लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करें। कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने पर जोर दिया। केस भले ही कम हो गए हों, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है। कोविड गाइडलाइन का पालन करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जाति आधारित जनगणना कराए सरकार

शामली : राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा ने जाति आधारित जनगणना कराने, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने और ईवीएम के साथ लगी पेपर ट्रेल मशीन से निकलने वाली पर्चियों का 100 फीसद मिलान करने या फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की पुरजोर वकालत की है। इसके तहत राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांगों पूरा करने पर जोर दिया। ज्ञापन देने वालों में इंद्रजीत सैनी, महेश कुमार त्यागी, अरविद कुमार, राजबहादुर, सुदेश कुमार आदि शामिल रहे। जासं

जयंत के आगमन की तैयारी तेज

शामली : आगामी 25 अक्टूबर को थानाभवन में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। जिले में सेक्टर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है। जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता निष्ठा, मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करें। सभी रैली में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचाने की तैयारी करें। जासं

chat bot
आपका साथी