प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र

जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने तीन चयनित परिषदीय सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 09:06 AM (IST)
प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र
प्रभारी मंत्री अजीत पाल ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र

शामली, जेएनएन। जिले के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने तीन चयनित परिषदीय सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रेरणा, शिक्षक डायरी, सहज आदि पुस्तकों का अवलोकन भी किया।

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में प्रदेश में 36590 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है। प्रदेश स्तर पर उनके आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। जिलास्तर पर कलक्ट्रेट एनआइसी में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री तथा इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा किया गया। आनलाइन कार्यक्रम के दौरान दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के जनपदों में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। प्रभारी मंत्री ने जनपद के तीन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। प्रभारी मंत्री ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रेरणा, शिक्षक डायरी, सहज आदि पुस्तकों का अवलोकन भी किया।

इस दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर, सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, बीएसए गीता वर्मा तथा नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।

- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर लगाए गए कैंप

कैराना : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने सुपरवाइजरों व बीएलओ को दिशा-निर्देश दिए थे। इसी को लेकर शनिवार को पोलिग बूथों पर सुपरवाजइरों की देखरेख में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से वोटर बनने के लिए आवेदन जमा कराए गए। इसके अलावा त्रुटियां दुरुस्त करने के लिए फार्म भरे गए। मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।

chat bot
आपका साथी