धूमधाम से निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा

महर्षि वाल्मीकि जन कल्याण समिति की ओर से वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसमें महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित झांकी थी और बैंडबाजों की धुन पर लोग झूम रहे थे। शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST)
धूमधाम से निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा
धूमधाम से निकाली गई महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा

शामली, जागरण टीम। महर्षि वाल्मीकि जन कल्याण समिति की ओर से वाल्मीकि शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसमें महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर आधारित झांकी थी और बैंडबाजों की धुन पर लोग झूम रहे थे। शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत भी किया गया।

नंदू प्रसाद मोहल्ला स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका शामली के पूर्व चेयरमैन अरविद संगल और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरवीर मलिक ने किया। अरविद संगल ने कहा कि हम सभी को महर्षि के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कोरोना काल को देखते हुए संक्षिप्त शोभायात्रा आयोजित की गई, जिससे समाज की जागरूकता का भी पता चलता है। हरवीर मलिक ने कहा कि कोरोनाकाल में वाल्मीकि समाज के लोगों ने अपनी चिता न करते हुए योद्धा के रूप में काम किया। इसस पहले पंडित महेंद्र भूषण धवन ने पूजा-अर्चना और आरती कराई। शोभायात्रा बरखंडी, अजुध्या चौक, बड़ा बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक, सिटी बिजली घर, अग्रसैन पार्क, कोतवाली रोड होते हुए वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रा, महासचिव मनीष गहलोत, दीपक बिड़ला, राजन पाहीवाल, हंसराज पारचा, सुचित्र पाहीवाल, विपिन चंदेल, सोनू चावला, जयबीर कुड़ाना, संदीप बैंसला, नीरज चंदेल, सुनील गहलोत, श्रवण, सुनील चंद्रा, प्रमोद, गौरव चंद्रा, राजू डारिया, पुनीत पालीवाल, नवीन कंडेरा, कार्तिक आदि मौजूद रहे।

अमृत महोत्सव के तहत दी गई विधिक जानकारी

संवाद सूत्र, कैराना : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार ने की।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में गुरुवार को बार भवन में विधिक सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार ने की। विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन एवं कार्य पद्धति, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, महिलाओं, विधवाओं, ट्रांसजेंडर एवं बच्चों के अधिकार, असंगठित मजदूरों के अधिकार, शिक्षा का अधिकारों, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, एडीआर तंत्र, नालसा की योजनाओं, एसिड अटैक, कन्या भ्रूणहत्या, लिग चयन प्रतिषेध अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना व अन्य योजनाओं तथा नागरिकों के मूल कर्तव्यों एवं अधिकारों के बाबत तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत सुबोध सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विजय कुमार वर्मा, बार एसोसिएशन कैराना अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव सालिम अली, कोषाध्यक्ष मनीष कौशिक, बाबू इंतजार अहमद, बीएस चौहान, संजय पुनिया, अनिल बैंसला व उदय सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी