टीकाकरण कराने की अपील

कांधला में सोमवार को सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल विकास खंड के गांव असदपुर जिड़ाना व उसके मजरे बामनौली स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:21 PM (IST)
टीकाकरण कराने की अपील
टीकाकरण कराने की अपील

शामली, जागरण टीम। कांधला में सोमवार को सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल विकास खंड के गांव असदपुर जिड़ाना व उसके मजरे बामनौली स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों से बात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र विकल्प खुद की सुरक्षा व वैक्सीनेशन है। इसलिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों के द्वारा लोगों के मन में भ्रम फैलाया गया है। इस दौरान उनके साथ नगर मंडल अध्यक्ष राजीव जैन, संघ प्रचारक प्रमोद सैनी अट्टा, पूर्व प्रधान नीरज मलिक के साथ पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाजारों में गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत

संवाद सूत्र, कैराना : नई गाइडलाइन जारी होने के बाद पुलिस व पीएसी ने बाजारों में गश्त की। इस दौरान गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई।

डीएम द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन सोमवार से लागू हो गई है। इसी को लेकर कोतवाली व पीएसी के जवानों ने मुख्य चौक बाजार, जोड़वा कुआं बाजार व पुराना बाजार आदि में पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने बिना फेस मास्क के घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। पुलिस ने लोगों को गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी।

गुमशुदगी दर्ज

गढ़ीपुख्ता : गढी पुख्ता क्षेत्र के गांव ओदरी निवासी सुधीर कुमार (42 वर्ष) पुत्र करन सिंह 15 जून को करीब 3 बजे घर से शामली जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। तलाश के बावजूद सुधीर का कहीं सुराग नहीं लग पाया। 17 जून को स्वजन ने तहरीर दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सुधीर की तलाश प्रारंभ कर दी है। संसू

chat bot
आपका साथी