संविधान दिवस पर एलईडी वैन से सजीव प्रसारण

शुक्रवार को प्रदेश शासन के निर्देश पर संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली एवं कलक्ट्रेट परिसर तहसील पर सूचना विभाग की ओर से एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। प्रसारण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने संविधान सभा की चर्चाओं का डिजिटल संस्करण भारत के मूल संविधान की सुलेखित प्रति डिजिटल संस्करण भारत का अद्यतन संविधान की डिजिटल कापी जारी की तथा संवैधानिक लोकतंत्र पर आनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:51 PM (IST)
संविधान दिवस पर एलईडी वैन से सजीव प्रसारण
संविधान दिवस पर एलईडी वैन से सजीव प्रसारण

शामली, जागरण टीम। शुक्रवार को प्रदेश शासन के निर्देश पर संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली व लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली एवं कलक्ट्रेट परिसर तहसील पर सूचना विभाग की ओर से एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। प्रसारण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने संविधान सभा की चर्चाओं का डिजिटल संस्करण, भारत के मूल संविधान की सुलेखित प्रति डिजिटल संस्करण, भारत का अद्यतन संविधान की डिजिटल कापी जारी की तथा संवैधानिक लोकतंत्र पर आनलाइन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली में संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारी, बार पदाधिकारी, विद्वान अधिवक्ता, कर्मचारी एवं वादकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर न्यायधीश ने सभी को संविधान के मार्ग पर चलकर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।

संविधान दिवस पर दिलाई शपथ

कैराना : शुक्रवार को कैराना कोतवाली परिसर में पुलिस द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी एसएसआइ राधेश्याम ने बताया कि संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया था। हालांकि, भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। वर्ष 2015 से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। संसू एंटी रैबीज टीके लगाए

कैराना : शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। इस दौरान आवारा कुत्ता आदि जानवरों के हमले में घायल बीस से अधिक लोगों को एंटी रैबीज के टीके लगाए गए। वहीं क्षेत्र में आवारा जानवरों से निजात दिलाने हेतु जिम्मेदार कोई कदम उठाते नजर नहीं आ रहे हैं। संसू खेत से सामान चोरी

कैराना : मोहल्ला कलालान निवासी इस्लाम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका खेत रामड़ा रोड पर स्थित है। गुरुवार रात चोरों ने उसके खेत पर बने कमरे में सेंध लगाकर वहां से सबमर्सिबल केबिल, स्प्रे मशीन, कीटनाशक व गोभी का बीज आदि सामान चोरी कर लिया। सुबह वह खेत पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। संसू

chat bot
आपका साथी