प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अशोक चौधरी

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सपाइयों ने भी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। राज्यपाल के नाम एसडीएम संदीप कुमार को दिए ज्ञापन में योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 11:22 PM (IST)
प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अशोक चौधरी
प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त: अशोक चौधरी

शामली, जागरण टीम। लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सपाइयों ने भी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। राज्यपाल के नाम एसडीएम संदीप कुमार को दिए ज्ञापन में योगी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई।

सपा कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर रोड स्थित कार्यालय में एकत्र हुए थे और यहां से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या कर दी गई। कहा कि भाजपा का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर से उजागर हुआ है। आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दें। मृतक किसानों के स्वजन को दो-दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाए और एक-एक स्वजन को सरकारी नौकरी भी मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी लखनऊ में ही पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। इस दौरान जावेद जंग, राशिद पहलवान, शेर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

....

-लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन

शामली, जागरण टीम। कांग्रेसियों ने भी लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। कहा कि अन्नदाता की आवाज को दबाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। सरकार चलाने वाले जनता को जानवर समझने लगे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी और कई जान ले ली। मृतकों के स्वजन से मिलने जा रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को भी तानाशाह सरकार ने रोक दिया। कांग्रेस की मांग है कि मृतकों के स्वजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए और आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

इस दौरान नगर अनुज गौतम, प्रवीण तरार, अब्दुल हाफिज, राशिद चौधरी, राजेश कश्यप, अंकुर मलिक, आशीष बालियान आदि मौजूद रहे। रालोद की ओर से ज्ञापन देने वालों में आर्यन चौधरी, शहजाद, मोहित चौधरी, जयनारायण, आशु सैनी, अरविद झंझोट, महावीर सैनी, सौरभ सैनी, गय्यूर अली आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी