लाखों की नकदी और जेवर चोरी

शादी समारोह में गए परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने बंद मकान को खंगाल दिया। मकान के ताले तोड़कर करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकदी 30 तोला सोने के आभूषण व करीब ढाई किलो चांदी चोरी कर ली गई। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:55 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:55 AM (IST)
लाखों की नकदी और जेवर चोरी
लाखों की नकदी और जेवर चोरी

शामली, जागरण टीम। शादी समारोह में गए परिवार की गैरमौजूदगी में चोरों ने बंद मकान को खंगाल दिया। मकान के ताले तोड़कर करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकदी, 30 तोला सोने के आभूषण व करीब ढाई किलो चांदी चोरी कर ली गई। घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी मोहम्मद नदीम गुरुवार को अपने परिवार के साथ समालखा जिला पानीपत हरियाणा में रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया था। गुरुवार रात्रि में चोरों ने उसके घर के ताले तोड़कर करीब साढ़े छह लाख रुपये की नकदी, 30 तौला सोने के आभूषण, करीब ढाई किलो चांदी चोरी कर ली। शुक्रवार को परिवार शादी समारोह से घर लौटा, तो चोरी की घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौका-मुआयना करने के साथ ही पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि वह शामली मीटिग में हैं। घटना की जानकारी हुई है पुलिस मौके पर भेजी गई। पुलिस जांच कर जल्द कार्यवाही करेगी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

पुलिस ने पीड़ित के मकान के पास एक अन्य मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। फुटेज में एक चोर पीड़ित के मकान वाली गली से निकलकर भागता हुआ नजर आ रहा है। उसने चादर ओढ़ रखी है। फुटेज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चादर के अंदर वह सामान भी ले जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी चोर की तलाश में जुट गई है। मारपीट में तीन गिरफ्तार

जलालाबाद : गांव दखोड़ी जमालपुर गांव में जमीन को लेकर विवाद में गुरुवार को सौरभ पक्ष के लोगों ने रघुराज पक्ष के लोगों पर खेत में ही हमला कर दिया था। इसमें रघुराज पक्ष के अश्वनी, मोनू, राजू, संजय घायल हो गए थे। रघुराज ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने कस्बे के गंगोह तिराहा से हमले के आरोपित सौरभ, गौरव पुत्र धीर सिंह, शेखर पुत्र भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया। संसू

chat bot
आपका साथी