शातिरों पर कसा शिकंजा, चार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार को जिला पुलिस ने शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस दौरान शामली कांधला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:43 PM (IST)
शातिरों पर कसा शिकंजा, चार गिरफ्तार
शातिरों पर कसा शिकंजा, चार गिरफ्तार

शामली, जागरण टीम। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार को जिला पुलिस ने शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस दौरान शामली, कांधला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। एक चरस तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। सभी आरोपितों का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि लाकडाउन अनलाक होने के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। सोमवार को जिला पुलिस को सख्त चेकिग के आदेश दिए गए थे। कांधला व शामली पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली शामली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि 22 मई को नितिश कुमार अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र बलवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जंगल ग्राम बलवा में विद्युत विभाग के एलटी लाइन के छह स्पेन के 960 मीटर बिजली के तार चोरी कर लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में असगर पुत्र महरूफ निवासी हरेंद्र नगर शामली को पकड़ा। उससे तीन मीटर तार बरामद हुआ। उसने पूछताछ में बताया कि बलवा के जंगल में सप्लाई न होने वाले बिजली के तारों को खंभों से काट कर चोरी किया था। इस तार को वह थोड़ा-थोड़ा टुकड़ों में ले जाकर चलते फिरते कबाड़ियों को बेचता था। उसके पास मात्र 30 मीटर तार ही बचा था, जिसे वह बेचने वाला था। इसके अलावा मोबिन पुत्र यामीन निवासी शामली को 2 जून को पकड़ा था। जाहिद पुत्र शहीद निवासी करमूखेड़ी व इरशाद भाग गए थे। जाहिद को पकड़ लिया गया। इसके अलावा कांधला पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर नसीम किवाना व मुबारिक निवासी कैराना को पकड़ा है। सभी आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी