शामली में पसरा जाम का झाम..परेशान हुए राहगीर

जागरण संवाददाता, शामली: मेरठ-करनाल हाई-वे पर मंगलवार को सुबह से शाम तक जाम लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:38 PM (IST)
शामली में पसरा जाम का झाम..परेशान हुए राहगीर
शामली में पसरा जाम का झाम..परेशान हुए राहगीर

जागरण संवाददाता, शामली: मेरठ-करनाल हाई-वे पर मंगलवार को सुबह से शाम तक जाम लगा रहा। इस कारण जाम में फंसे वाहनों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शाम के समय जाम खुलवाया।

जाम को लेकर नगर में सबसे ज्यादा हालात मिल रोड व बुढ़ाना रोड की है। इस मार्ग पर आए दिन जाम लगा रहता है। बुढ़ाना रोड पर तो भारी वाहनों के जाम में फंसने के कारण आमजन के साथ ही वाहनों में फंसे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार सुबह बुढ़ाना रोड मेरठ-करनाल मार्ग पर जाम लग गया। जाम के कारण शामली से लेकर गांव ¨सभालका तक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, ¨झझाना रोड पर भी नहर पुल तक वाहनों के कारण जाम लग गया। एसपी के आदेश पर यातायात अधिकारी भंवर ¨सह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने के प्रयास किए। बताया गया कि भारी मशक्कत के बाद शाम के समय जाम खुलवाया जा सका।

chat bot
आपका साथी