लक्ष्य के सापेक्ष 17.86 फीसद टीकाकरण, दूसरी डोज वाले बैरंग लौटे

टीकाकरण की गति पहले ही कम है और सोमवार को काफी लोगों को बैरंग लौटना पड़ा क्योंकि शासन से दूसरी डोज लगवाने के समय में बदलाव कर दिया है। अब कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली डोज लगने के बाद 12 से 16 सप्ताह होने पर लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:27 PM (IST)
लक्ष्य के सापेक्ष 17.86 फीसद टीकाकरण, दूसरी डोज वाले बैरंग लौटे
लक्ष्य के सापेक्ष 17.86 फीसद टीकाकरण, दूसरी डोज वाले बैरंग लौटे

शामली, जागरण टीम। टीकाकरण की गति पहले ही कम है और सोमवार को काफी लोगों को बैरंग लौटना पड़ा, क्योंकि शासन से दूसरी डोज लगवाने के समय में बदलाव कर दिया है। अब कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली डोज लगने के बाद 12 से 16 सप्ताह होने पर लगेगी। अभी नई व्यवस्था के बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को टीकाकरण के लिए 30 केंद्र बनाए थे और 5900 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। सभी केंद्रों पर कुल 1054 लोगों ने टीका लगवाया।

कोवैक्सीन कमी है तो ऐसे में उक्त के दो ही केंद्र रहे और 28 केंद्र कोविशील्ड वैक्सीन के थे। काफी लोग कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने आए थे। अभी तक पहली डोज के छह से आठ सप्ताह में दूसरी डोज लगवाने की व्यवस्था थी, लेकिन 12 से 16 सप्ताह का अंतराल कर दिया गया है। ऐसे में कोविशील्ड के तमाम केंद्रों से लोगों को वापस लौटना पड़ा। 899 लोगों ने पहली ओर 155 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। लक्ष्य के सापेक्ष 17.86 फीसद टीकाकरण हुआ। वैक्सीन की 108 वायल का प्रयोग हुआ। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि दूसरी डोज को लेकर बदली व्यवस्था के बारे में लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीन करीब तीन हजार डोज बची हैं और उम्मीद है कि जल्द ही वैक्सीन मिल जाएगी। 45 वर्ष आयु से अधिक के 66660 लोगों को पहली और 16587 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 405 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 120 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, शामली: जिले में सोमवार को 405 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। साथ ही 120 नए केस मिले हैं। अब सक्रिय केस 1514 हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 11580 हो गई है और 10030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

शहर में काकानगर नगर, टीचर्स कालोनी, मोहल्ला रामसागर, जवाहरगंज मंडी, दयानंदनगर, बुढ़ाना रोड, शिवाजी पार्क आदि से संक्रमित मिले हैं। गांव बहावड़ी, भमेरी शाहपुर, बंतीखेड़ा, लांक, गोहरनी, भाजू, जसाला, पुरमाफी, टोड़ा, पांथुपुरा, बरखंडी, लिसाढ़, करोड़ी, कुरमाली, आदमपुर आदि से भी कोरोना पाजिटिव हैं। कांधला, कैराना, गढ़ीपुख्ता, ऊन से भी केस मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन लगातार बनाए जा रहे हैं। वह खुद भी निरीक्षण कर रही हैं। घर में आइसोलेट मरीजों की प्रभावी निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी