गर्भवती पत्नी को बस स्टैंड पर छोड़ कर पति फरार

कांधला नगर के मोहल्ला शेख जादगान निवासी शाइस्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व कैराना निवासी सलमान के साथ हुई थी। उसका पति उसके साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता रहता था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:51 PM (IST)
गर्भवती पत्नी को बस स्टैंड पर छोड़ कर पति फरार
गर्भवती पत्नी को बस स्टैंड पर छोड़ कर पति फरार

शामली, जागरण टीम। कांधला नगर के मोहल्ला शेख जादगान निवासी शाइस्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी लगभग एक वर्ष पूर्व कैराना निवासी सलमान के साथ हुई थी। उसका पति उसके साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता रहता था। वर्तमान में वह नौ माह की गर्भवती है। उसके पति ने उससे एक लाख रुपये व बाइक की मांग की। उसके मायके वाले मांग पूरी नहीं कर पाए तो उसके साथ मारपीट कर पति उसे कांधला बस स्टैंड पर छोड़ कर फरार हो गया। पीडि़ता ने स्वजन के साथ थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले को महिला हेल्प डेस्क पर भेज दिया गया है।

टेंपो ने बाइक में टक्कर मारी, दो घायल

कैराना : पंजीठ तिराहे के निकट बुधवार शाम करीब आठ बजे एक टेंपो कैराना कस्बे की तरफ से आ रहा था। टैंपू ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नीरज व गुलाब निवासीगण गांव मवी काकौर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से नीरज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संसू

जलभराव से लोग परेशान

संवाद सूत्र, कैराना : नगर के मोहल्ला आलकलां वार्ड-9 में बारिश के चलते बुधवार को जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। सड़क पर पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि लगभग दस वर्षों से बरसात के मौसम में यह समस्या बन जाती है, लेकिन इस ओर अधिकारियों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में सड़क का निर्माण भी नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रशासन से समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी