खाते में किश्त नहीं आने से अधर में लटका मकान का निर्माण

शामली : प्रधानमंत्री आवास योजना से खाते में किश्त नहीं आने से अधर में लटके मकान के निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 10:46 PM (IST)
खाते में किश्त नहीं आने से अधर में लटका मकान का निर्माण
खाते में किश्त नहीं आने से अधर में लटका मकान का निर्माण

शामली : प्रधानमंत्री आवास योजना से खाते में किश्त नहीं आने से अधर में लटके मकान के निर्माण की समस्या को लेकर कस्बा ¨झझाना की महिला लाभार्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया है।

इस संबंध में महिला लाभार्थियों ने एसडीएम डा. प्रशांत कुमार को ज्ञापन भी दिया। जिसमें उन्होंने मांग रखी कि उनके खाते में दूसरी किश्त जल्द जारी कराई जाए। इससे पहले महिलाओं ने बताया कि उनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ है। योजना में पहली किश्त मिल गई, जिसके बाद मकान की नींव भरी जा चुकी हैं, लेकिन दूसरी किश्त के अभाव में मकान का निर्माण रुक गया है, जबकि कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। रात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में सविता, बाला, अमरेश, कविता, गीता, अनिता, कुसुम शाहनवाज, सीता, बिमला, रेखा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी