कला और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मान

लपराना स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र की ओर से कला एवं निवंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:17 PM (IST)
कला और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मान
कला और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं का किया सम्मान

शामली, जेएनएन। लपराना स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज में नेहरू युवा केंद्र की ओर से कला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

शनिवार को लपराना स्थित होली चाइल्ड इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुलदीप तोमर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र की ओर से कला प्रतियोगिता 23 नवंबर तथा निबंध प्रतियोगिता 25 नवंबर को कराई थी। कला प्रतियोगिता में 70 तथा निबंध प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी शहजाद व शक्ति सिंह ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। कला प्रतियोगिता में राजा पांचाल ने प्रथम, दिव्या पांचाल ने द्वितीय, राधिका ने तृतीय, काजल ने चतुर्थ व साक्षी खैवाल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोतिा में इरम रावल प्रथम, प्राची पांचाल द्वितीय, नेहा तृतीय, प्रिया चतुर्थ व वर्णिका-हंस कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक जबरसिंह खैवाल, मुख्य अतिथि पवन कुमर व अतीफ आलम ने विजेता छात्र-छात्राओं को ट्राफी, मैडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय कोआर्डिनेटर अमृता तोमर, सुधीर, साजिद, डोली, सलोनी शर्मा, मानसी शर्मा, तनु शर्मा मोनिका, पूजा, अनुज आदि भी मौजूद रहे।

ताली-थाली बजाकर संविदा

कर्मियों ने जताया आक्रोश

संवाद सूत्र, कैराना: सीएचसी में स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ताली-थाली बजाकर आक्रोश जताया। उन्होंने मांगें पूरा करने की मांग की है।

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को सीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य संविदाकर्मी एकत्र हुए। उन्होंने सात सूत्रीय मांगों को लेकर ताली-थाली बजाकर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने संविदाकर्मियों को नियमतीकरण, समायोजन करने, वेतन पालिसी एवं वेतन विसंगति, सातवां वेतन आयोग का लाभ व जाब सिक्योरिटी देने, रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण किए जाने, आउटसोर्स नीति, बीमा पालिसी व आशा बहुओं का मानदेय निर्धारित करने की मांग की है। इस दौरान अतुल गर्ग, आरिश खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी