टेलीमेडिसिन को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए चिकित्सकों के नंबर

जेएनएन शामली स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेलीमेडिसिन के लिए निजी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:27 PM (IST)
टेलीमेडिसिन को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए चिकित्सकों के नंबर
टेलीमेडिसिन को स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए चिकित्सकों के नंबर

जेएनएन, शामली: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टेलीमेडिसिन के लिए निजी चिकित्सकों के नंबर जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य संबंधित सामान्य दिक्कत होने पर फोन कर चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर टेलीमेडिसिन की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। सभी से अपील है कि इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल जाएं। अगर ज्यादा परेशानी नहीं है तो चिकित्सकों को फोन करें। विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के नंबर जारी किए गए हैं।

-----

चिकित्सक, संपर्क सूत्र

डा. अकबर खान (बाल रोग विशेषज्ञ), 9760024561

डा. अजय सैनी (बाल रोग विशेषज्ञ), 8449739360

डा. अरुण राय (न्यूरोलाजिस्ट), 9267561828

डा. देवेंद्र सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), 01398- 250729

डा. डीएस भटनागर (हड्डी रोग), 9897018313

डा. डीपी गुप्ता (फिजिशियन), 7464040396

डा. गौरव गोयल (दंत रोग विशेषज्ञ), 9897071042

डा. केएमए खान (हड्डी रोग), 8077194342

डा. कविता शंकर गर्ग (महिला रोग), 9358533848

डा. खुर्शीद अनवर (फिजिशियन), 7060011600

डा. मुकेश गर्ग (फिजिशियन), 9837085989

डा. आरपी सिंह (ईएनटी), 01398-252455

डा. नागेंद्र मलिक (बाल रोग विशेषज्ञ), 9837339963

डा. प्रदीप मलिक (जनरल सर्जन), 9837091493

डा. रणदेव तोमर (बाल रोग विशेषज्ञ), 9458561304

डा. पंकज गर्ग (चेस्ट फिजिशियन), 9012888321

डा. सलीम जावेद (जनरल सर्जन), 9761363119

डा. सौरव अग्रवाल (जनरल सर्जन), 9837005138

डा. शिखर गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ), 7895338833

डा. सुनील माहेश्वरी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), 01398-251509

डा. तेज सिंह (फिजिशियन), 9837159633

डा. वेदभानु (बाल रोग विशेषज्ञ), 01398- 252244

डा. विनय बोहरा (हड्डी रोग), 9837322522

कुशांक चौहान (ग्लोबल शांति केयर), 9917202020

डा. अजीम अनवर (फिजिशियन), 7088146391

डा. रविद्र तोमर (फिजिशियन), 9837062424

डा. सुनील पंवार (हृदय रोग विशेषज्ञ), 9319472227

डा. ज्योति जैन (महिला रोग), 8077147735

डा. मुश्ताक हुसैन (फिजिशियन), 8826168834

कोविड-19 गाइडलाइन के पालन में न बरतें लापरवाही

जेएनएन, शामली : कोविड-19 का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कोविड चैन को तोड़ना जरूरी हो गया। जिला प्रशासन लगातार कोविड गाडलाइन का पालन करने पर जोर दे रहा है। बाजारों में भीड़ बढ़ने व शारीरिक दूरी मास्क के प्रयोग में हीला हवाली पर एडीएम अरविद कुमार सिंह ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य पालन कराने व नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए है।

गुरुवार को अपर जिलाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए गंभीरता के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अपने घरों के अंदर रहे बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें और बाजारों में भीड़भाड़ न लगाएं। शासन और प्रशासन के दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का 100 फीसद पालन करें। उन्होंने आम जनता से अपील की कि शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग करें और कोरोनो से खुद व परिवार को बचाए। कोविड-19 से सतर्कता व बचाव रोकथाम के लिए प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि वह शारीरिक दूरी व मास्क लगाए। किसी भी समस्या के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर नंबर-01398- 270203 पर अपनी शिकायत दर्ज का सकते हैं। प्रत्येक शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी