समय पर ली दवा, तनावमुक्त रहकर जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतीं लेकिन कहीं कोई चूक हुई और वह भी कोरोनो की चपेट में आ गए। तनाव को दूर रखा खुश रहने की कोशिश की और समय पर दवा ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:16 PM (IST)
समय पर ली दवा, तनावमुक्त रहकर जीती कोरोना से जंग
समय पर ली दवा, तनावमुक्त रहकर जीती कोरोना से जंग

शामली, जागरण टीम। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतीं, लेकिन कहीं कोई चूक हुई और वह भी कोरोनो की चपेट में आ गए। तनाव को दूर रखा, खुश रहने की कोशिश की और समय पर दवा ली। कोरोना से जंग जीतने के बाद भी पहले की तरह एहतियात बरत रहे हैं। यह कहना है स्वास्थ्य विभाग में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम) आशुतोष श्रीवास्तव का।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद वह पांच दिन कोविड चिकित्सालय में भर्ती रहे। इसके बाद घर में आइसोलेट हो गए थे। चिकित्सकों की सलाह का पूरा पालन किया। समय पर दवा ली, आक्सीजन स्तर के साथ ही शरीर के तापमान की जांच भी करते रहे। फलों के जूस और सब्जियों के सूप का सेवन अधिक किया। गुनगुना पानी ही पीया और प्राणायाम तो वह पहले से करते रहे हैं। घर में रहते हुए विभागीय कार्यो पर भी ध्यान रहा। वह वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। सभी से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं और मास्क, शारीरिक दूरी का ध्यान भी अवश्य रखें। लापरवाही खतरनाक हो सकती है। स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच

कांधला : सोमवार को एलम के मोहल्ला प्रेम नगर स्थित अंबेडकर चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप का आयोजन पंवार क्लीनिक के संचालक डा. विपिन पंवार व एलम पुस्तकालय के तत्वावधान में किया गया। शिविर में 110 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान डा. अमित कुमार, धर्मेद्र पंवार व प्राची मौजूद रहे। 339 लोगों की हुई सैंपलिग

कैराना : सोमवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व गांव जंधेड़ी में सैंपलिग अभियान चलाया गया। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि 187 सैंपल एंटीजन किट से लिए गए, जिनमें सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। वहीं 152 सैंपल आरटीपीसीआर किट से लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। संसू

chat bot
आपका साथी