दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 24 घंटे कराएं रोडवेज बस सुविधा

जिले में परिवहन व्यवस्था बदहाल है। यहां शाम के समय जिले से होकर गुजरने वाले तीनों हाईवे पर भी शाम के बाद रोडवेज की बसें नहीं मिलती है। वहीं लाकल रूटों पर तो बस कभी कभार ही दिखाई देती है। जिला बने एक दशक होने के बावजूद रोडवेज की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:18 PM (IST)
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 24 घंटे कराएं रोडवेज बस सुविधा
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 24 घंटे कराएं रोडवेज बस सुविधा

शामली, जागरण टीम। जिले में परिवहन व्यवस्था बदहाल है। यहां शाम के समय जिले से होकर गुजरने वाले तीनों हाईवे पर भी शाम के बाद रोडवेज की बसें नहीं मिलती है। वहीं लाकल रूटों पर तो बस कभी कभार ही दिखाई देती है। जिला बने एक दशक होने के बावजूद रोडवेज की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी है। वर्कशाप के लिए भी जगह आज तक फाइनल नहीं हो सकी है। हालात यह है कि अस्थायी वर्कशाप व रोडवेज का बस डिपो बढ़ाने के बजाय जलालाबाद डिपो को ही खत्म कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों व अफसरों के इस ओर कोई ठोस कदम न उठाने पर अब समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

अग्रवाल मित्र मंडल के चेयरमैन नवीन गर्ग, युवा एकता समिति के महासचिव अमित सैनी, भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के अध्यक्ष अतुल ज्ञानचंद ने मुख्यमंत्री को अलग-अलग पत्र भेजकर जिले से 24 घंटे बस सेवा कराने की मांग की है। वहीं जिले में लंबी दूरी की बसों इलाहाबाद, देहरादून, लखनऊ समेत विभिन्न स्थानों पर बस चलवाने, शामली मुख्यालय को रोडवेज निगम की कम से कम 100 बसें दिए जाने, जलालाबाद में वर्कशाप व जलालाबाद डिपो बनाने, पानीपत-खटीमा व मेरठ-करनाल हाईवे पर बसों की कमी दूर करने, एसी डीलक्स बसों की सुविधा शामली डिपो से शुरू कराने, जिले की तहसील कैराना व ऊन डिपो का निर्माण तथा थानाभवन में निजी बस अड्डे को रोडवेज निगम के अड्डे में तब्दील कराने की मांग उठाई है। रोटरी क्लब का मेला अब 22 को

शामली : रोटरी क्लब शामली के तत्वावधान में 17 अक्टूबर दिन रविवार को दीपावली सांस्कृतिक मेले का आयोजन होना था। मौसम विभाग का कहना है कि 17 अक्टूबर को पूरे दिन बरसात की आशंका है। इसलिए मेला प्रबंधन समिति ने मेले की तिथि बदल दी है। अब यह मेला 22 अक्टूबर को होगा। मेले का आयोजन वीवी इंटर कालेज में शाम पांच बजे से होगा। यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुधाकर आर्य ने दी। जासं

chat bot
आपका साथी