यात्री बनकर चार युवकों ने लूटी ई-रिक्शा, चालक को पीटा

सोमवार शाम चार युवकों ने यात्री बनकर चालक के साथ मारपीट कर उसकी ई-रिक्शा लूट ली और फरार हो गए। घायल चालक की सूचना पर ई-रिक्शा मालिक व पुलिस पहुंची। चालक का मेडिकल कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:15 PM (IST)
यात्री बनकर चार युवकों ने लूटी ई-रिक्शा, चालक को पीटा
यात्री बनकर चार युवकों ने लूटी ई-रिक्शा, चालक को पीटा

शामली, जेएनएन। सोमवार शाम चार युवकों ने यात्री बनकर चालक के साथ मारपीट कर उसकी ई-रिक्शा लूट ली और फरार हो गए। घायल चालक की सूचना पर ई-रिक्शा मालिक व पुलिस पहुंची। चालक का मेडिकल कराया है।

नगर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी बसपा नेता सुनील जाटव के छोटे भाई सचिन जाटव ने नाला पटरी दयानंद नगर में पार्किंग बनाई है। उन्होंने अपनी कई ई-रिक्शा भी बनाई है जिन्हें वह किराए पर देते है। सोमवार सुबह सचिन ने हाजीपुरा निवासी आमिद ई-रिक्शा किराए पर ले गया था। शाम के समय वह बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक के पास खड़ा था, तभी वहां उसे चार युवक मिले। उन्होंने उसे झिझाना रोड पर नहर के पास छोड़ने की बात की। आमिद, चारों युवकों को लेकर नहर पुल के निकट पीर की मजार के पास पहुंचा तो युवकों ने नहर पटरी किनारे पर चलने को कहा। आगे जाकर युवकों ने आमिद को रोक कर पीटना शुरू कर दिया। उसकी ई-रिक्शा लूट ली और फरार हो गए। घायल चालक ने सचिन व पुलिस को सूचना दी, तब आदर्श मंडी पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। ई-रिक्शा मालिक ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तस्कर की तलाश में पहुंची हरियाणा पुलिस

कैराना : हरियाणा के सनौली थाना पुलिस नशा तस्कर की तलाश में कैराना पहुंची। सोमवार को पानीपत जिले के थाना सनौली से दारोगा हरिराम अपनी टीम के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे। थाने में आमद दर्ज कराने के बाद टीम ने क्षेत्र के गांव रामड़ा में नशा तस्कर की तलाश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद टीम बैरंग लौट गई। -संसू

chat bot
आपका साथी