बस से दो बैग में मिली शराब की चार पेटी

कांधला में बड़ौत डिपो की बस में दो लावारिस बैगों में शराब की चार पेटी बरामद हुई। पुलिस ने बैग मालिक युवक को काफी तलाशा लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:59 PM (IST)
बस से दो बैग में मिली शराब की चार पेटी
बस से दो बैग में मिली शराब की चार पेटी

शामली, जागरण टीम। कांधला में बड़ौत डिपो की बस में दो लावारिस बैगों में शराब की चार पेटी बरामद हुई। पुलिस ने बैग मालिक युवक को काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

बड़ौत डिपो से अनुबंध में चल रही बस सहारनपुर से लोनी मोड़ के लिए सात सवारियों को लेकर चली थी। कस्बे के बस स्टैंड पर आने तक बस में सात सवारियां थी। बस स्टैंड पर पहुंचने पर एक युवक दो बैगों को लेकर बस में चढ़ा और पांच मिनट में आने की बात कहकर बस से उतर गया। युवक काफी देर तक भी बस में नहीं चढ़ा। काफी देर इंतजार करने के बाद कंडेक्टर ने दोनों बैगों को खोलकर देखा तो उसमें शराब की पेटियां थी। कंडेक्टर ने मामले की सूचना बस स्टैंड पर मौजूद पुलिस को दी। पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार, बस से चार पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। बाद में बस बड़ौत के लिए रवाना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। तमंचे सहित एक पकड़ा

कैराना : मंगलवार को कोतवाली पुलिस जंधेड़ी रोड पर मदरसे के निकट चेकिग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली, जिसके पास से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जीशान निवासी तितरवाडा चुंगी मोहल्ला रेतावाला कैराना बताया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। -संसू शराब की दुकानें रहीं बंद

कैराना : कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान नगर में शराब की दुकानें बंद रहीं। बतादें कि एक दिन पूर्व कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान प्रशासन की ओर से रियायत देने के बाद निश्चित समय के लिए शराब की दुकानें खुली थी। मंगलवार को इन्हें खुलने की रियायत नहीं मिली। इसके बाद नगर में स्थित शराब की दुकानें बंद रहीं। -संसू जानलेवा हमले में वांछित पकड़ा

कैराना : गांव बलवा निवासी इनाम की ओर से जानलेवा हमला करने व धमकी देने के आरोप में कोतवाली पर दी गई तहरीर के आधार पर 21 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में नामजद वांछित चल रहे जावेद निवासी ग्राम अलीपुर को पुलिस ने मंगलवार को गांव मन्नामाजरा के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त का चालान कर दिया है। -संसू

chat bot
आपका साथी