लखनऊ से आई टीम ने खोजे टीबी के मरीज

शामलीजेएनएन सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान के अंतर्गत लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम कैराना पहुंची। टीम ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर करीब 150 लोगों की जांच की जिनमें पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:09 PM (IST)
लखनऊ से आई टीम ने खोजे टीबी के मरीज
लखनऊ से आई टीम ने खोजे टीबी के मरीज

शामली,जेएनएन: सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान के अंतर्गत लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम कैराना पहुंची। टीम ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर करीब 150 लोगों की जांच की, जिनमें पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए। इनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

केंद्र सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए तमाम अभियान चला रही है। इसी के चलते सक्रिय टीबी रोग खोजो अभियान के अंतर्गत लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। टीम अपने साथ में टीबी रोगियों की जांच करने के लिए वेन भी लिए हुए थी। इसके बाद टीम ने गांव खुरगान, दभेड़ीखुर्द, मंगलपुर, जंधेड़ी, पावटीकलां, नाहिद कॉलोनी, आर्यपुरी देहात सहित नगर के कई मोहल्लों में टीबी के मरीजों की खोज की। टीम ने पिछले तीन दिनों में करीब 150 लोगों के सैंपल लेकर क्षयरोग की जांच की। इनमें पांच मरीज पॉजीटिव पाए गए। इनका विभाग की ओर से उपचार शुरू किया गया है। लखनऊ की टीम कैराना का तीन दिवसीय भ्रमण करने के बाद लौट गई है। इस दौरान वरिष्ठ टीबी लैब पर्यवेक्षक डा. जरीफ अहमद, अरविद कुमार, सुदेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी