मतदान के लिए किसी को डराया-धमकाया तो होगी कार्रवाई

पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नगर कोतवाली शामली पुलिस ने क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने चेतावनी दी कि मतदान के दौरान कोई भी किसी मतदाता को डराएगा या धमकाएगा नहीं ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:17 PM (IST)
मतदान के लिए किसी को डराया-धमकाया तो होगी कार्रवाई
मतदान के लिए किसी को डराया-धमकाया तो होगी कार्रवाई

शामली, जागरण टीम। पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नगर कोतवाली शामली पुलिस ने क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने चेतावनी दी कि मतदान के दौरान कोई भी किसी मतदाता को डराएगा या धमकाएगा नहीं, ऐसी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी।

पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तिथि करीब आ चुकी है। पुलिस ने निष्पक्ष मतदान कराने के लिए हर कदम उठाया हुआ है। पुलिस प्रतिदिन शरारती तत्वों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घेराबंदी कर रही है। बैठक कर अधिकारी भी लोगों को समझा रहे हैं कि निष्पक्ष मतदान कराना पुलिस व प्रशासन की प्राथमिकता में है। मंगलवार को मतदाताओं में सुरक्षा की भावना जाग्रत करने के लिए नगर कोतवाली शामली पुलिस ने क्षेत्र के गांव करमूखेड़ी, लिलोन, बलवा, सिभालका, बुटराड़ी, लाक, लिसाढ़, बहावड़ी, काबडोत, कुड़ाना में अर्धसैनिक बल को साथ लेकर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान मतदाताओं से कोतवाली प्रभारी सत्य पाल सिंह ने माइक के माध्यम से अपील भी की, कि वह भयमुक्त होकर मतदान करे। यदि कोई उन्हें रोकता है, धमकाता या डराता है तो पुलिस को सूचना दें। शिकायत मिलने पर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसआइ सत्य नारायण दहिया, दारोगा जय किशोर भी मौजूद रहे।

प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, जलालाबाद : गांव में आचार संहिता का उल्लंघन कर एलईडी लाइट लगवाने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 12 लाइट व उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं।

जलालाबाद देहात के ग्राम प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस को आचार संहिता का उल्लंघन कर गांव इरशादपुर माजरा के मार्गो पर एलईडी, स्ट्रीट लाइट लगवाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ गांव में पहुंचे। दो एलईडी, 10 स्ट्रीट लाइट, पेचकस बरामद करते हुए ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी महबूब अहमद के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा थानाथाना भवन पर दर्ज करा दिया। संबंधित न्यायालय में पुलिस ने बांड की धनराशि जब्त किए जाने की रिपोर्ट भी भेजी है।

चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने बताया कि यदि किसी के पास आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी है तो इस संबंध में पुलिस को सूचना दें।

chat bot
आपका साथी