शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में एक मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:46 PM (IST)
शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग
शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में एक मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे मकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। शोर होने पर मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी शाहिद पुत्र ताहिर शुक्रवार की दोपहर को जुमे की नमाज पढ़ने गया हुआ था। उसकी पत्नी मकान की छत पर बैठी हुई थी। इसी बीच विद्युत आपूर्ति चालू होने के बाद मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। मकान में धुआं उठता देख महिला ने शोर मचा दिया। शोर-शराबा होने पर मोहल्ले के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह पानी व रेत डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। काफी देर बाद भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह जानकारी पाकर मकान मालिक भी घर पहुंचा। लेकिन तब तक मकान में आग लगने से पीड़ित का लगभग तीन लाख रूपये का सामान जलकर राख हो चुका था। मकान में आग लगने से पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी अखिलेश कुमार को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी