मकान में शार्ट सर्किट से आग लग
कांधला कस्बे के मोहल्ला इदरीश बेग बिहार कालोनी में एक मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
शामली, जेएनएन। कांधला कस्बे के मोहल्ला इदरीश बेग बिहार कालोनी में एक मकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
कालोनी में जनपद बागपत के गांव कुरड़ी निवासी फुरकान ने अपना मकान बना रखा है। मंगलवार को शार्ट सर्किट होने से मकान में भयंकर आग लग गई। आग लगने पर मकान मालिक फुरकान ने शोर मचा दिया। शोर-शराबा होने पर मोहल्ले के दर्जनों लोग मौके पर आ गए। उन्होंने बिजलीघर पर फोन कर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पीड़ित का लगभग सत्तर हजार रुपये का सामान जलकर रख हो गया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है।
--
- बुलेट से पटाखा छोड़ना पड़ा महंगा
कैराना: मंगलवार को पुलिस ने गांव तितरवाड़ा निवासी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि युवक गांव में ही बुलेट बाइक को तेज गति से चलाकर पटाखा छोड़ रहा था। उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह और अधिक उत्तेजित होने लगा था। पुलिस ने युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। -सट्टे की खाईबाड़ी में एक गिरफ्तार
कैराना: सोमवार देर रात कोतवाली पुलिस को भगत कोठी चौराहे के निकट सट्टे की खाईबाड़ी किए जाने की सूचना मिली, जिस पर उपनिरीक्षक राहुल कादयान ने पुलिस टीम के साथ में छापेमारी की। मौके से एक आरोपित मुरसलीन निवासी गांव कंडेला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 23650 रुपये की नकदी, सट्टा पर्ची आदि बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।