पीएम आवास में रिश्वत मांगी तो होगी एफआईआर

कैराना में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के मकानों पर चल रहे कार्य की परियोजना अधिकारी प्रदीपकांत ने पहुंचकर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 11:16 PM (IST)
पीएम आवास में रिश्वत मांगी तो होगी एफआईआर
पीएम आवास में रिश्वत मांगी तो होगी एफआईआर

शामली, जागरण टीम। कैराना में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के मकानों पर चल रहे कार्य की परियोजना अधिकारी प्रदीपकांत ने पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मकानों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आवास योजना में लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांगने वाले व्यक्तियों की शिकायत सीधा करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिकायत सही मिली तो त्वरित एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। गुरुवार को कैराना क्षेत्र में पीएम आवास योजना में बने मकानों का परियोजना अधिकारी प्रदीपकांत ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मकानों की गुणवत्ता के साथ ही आवास योजना के लाभार्थियों को सचेत किया कि योजना के लिए किस्त दिलाने के साथ ही आवास बनवाने के नाम पर कोई भी व्यक्ति रिश्वत की मांग करता है तो डूडा या फिर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर या फोन पर शिकायत करें। जांच कराकर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की पहली व दूसरी किस्त आने वाली है। कोई भी लाभार्थी परेशान न हो। जल्द ही बाकी लोगो की धनराशि भेज दी जाएगी। परियोजना अधिकारी ने कैराना के आधा दर्जन से अधिक पीएम आवासों का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने मकान में लगी सामग्री, छत, पीलर आदि समेत विभिन्न बिदुओं पर जानकारी लेकर गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि आवास योजना में लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाने काम किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति उनसे किसी तरह की अवैध शुल्क की मांग करता है तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी