पूर्व विधायक की पेपर मिल को 3.22 करोड़ का लगाया चूना

शामली जेएनएन। चंडीगढ़ की एक कंपनी ने शामली निवासी पूर्व विधायक व मिल मालिक राजेश्वर बंसल की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:05 PM (IST)
पूर्व विधायक की पेपर मिल को 3.22 करोड़ का लगाया चूना
पूर्व विधायक की पेपर मिल को 3.22 करोड़ का लगाया चूना

शामली, जेएनएन। चंडीगढ़ की एक कंपनी ने शामली निवासी पूर्व विधायक व मिल मालिक राजेश्वर बंसल की मारुति पेपर मिल को तीन करोड़ 22 लाख से ज्यादा की रकम का चूना लगा दिया। मामले में धोखेबाज कंपनी के डायरेक्टर व एक अन्य कंपनी समेत सात लोगों को आरोपित बनाया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

थाना आदर्श मंडी प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि क्षेत्र के गांव सिक्का में मारुति पेपर लिमिटेड (पेपर मिल) फैक्ट्री है। यह कागज उत्पादकों, सामग्रियों व वस्तुओं आदि के निर्माण और व्यापार करती है। इस कंपनी का चंडीगढ़ के प्लाट नंबर 77, औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय स्थित एपी एंटर प्राइजेज लिमिटेड के साथ व्यापारिक संबंध था। एपी एंटर प्राइजेज में पंचकूला हरियाणा निवासी नरेंद्र गर्ग व उनकी पत्नी मंजू गर्ग निदेशक व प्रमोटर हैं। यह दोनों अमृतसर चावल मंडी स्थित चरण कमल कार्ड बोर्ड एंड पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के भी नरेंद्र गर्ग व उनकी पत्नी के स्वामित्व व प्रबंधन से संचालित है।

एपी एंटर प्राइजेज कंपनी के संचालकों ने अपनी कंपनी के साथ साथ कई बार माल चरण कमल कार्ड बोर्ड कंपनी को भिजवाया। माल का भुगतान करने का आश्वासन दिया। माल मंगवाने के लिए बाकायदा आर्डर भेजे गए थे, लेकिन 3 करोड बाइस लाख 76 हजार 991 का भुगतान नहीं किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों कंपनियों में काफी समय से व्यापारिक संबंध और लेनदेन है। मारुति पेपर मिल के संचालकों की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि विजय कुमार ने तहरीर दी थी। अधिकारियों के आदेश पर इस मामले में नरेंद्र गर्ग, मंजू गर्ग, चरण कमल कार्ड बोर्ड एंड पेपर मिल्स प्रा. लि. व चावल मंडी अमृतसर पंजाब निवासी चरण सिंह, जोगिद्र सिंह पुत्र चरण सिंह, सतिद्र जीत पुत्र चरण सिंह, नरेद्र सिंह पुत्र गुरमुख सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी है।

-

तीन माह में हो सका मुकदमा दर्ज

बताया, कि मामले में मारुति पेपर मिल के संचालकों ने तीन माह पहले डीआइजी सहारनपुर को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। डीआइजी ने शामली पुलिस को जांच- कार्रवाई के आदेश दिए थे। सीओ शामली ने इसकी जांच पड़ताल की। अपनी रिपोर्ट डीआइजी को भेज दी। उस पर नाराजगी जताई गई तब डीआइजी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इतने दिन बाद अब यह मामला दर्ज हो सका। मिल मालिक राजेश्वर बंसल का कहना है कि एपी एंटर प्राइजेज के साथ पिछले 25 सालों से व्यापारिक संबंध है। कंपनी के संचालकों ने माल लेकर भुगतान नहीं किया है। थाना आदर्श मंडी में मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी