ईओ साहब..फुटपाथ अतिक्रमण से गायब, कहां चलें पैदल

शहर में फुटपाथ कम ही सड़कों के किनारे दिखाई देते हैं। जहां हैं वहां भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। यह शहर की बड़ी समस्या है। दैनिक जागरण कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने शहर के लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:48 PM (IST)
ईओ साहब..फुटपाथ अतिक्रमण से गायब, कहां चलें पैदल
ईओ साहब..फुटपाथ अतिक्रमण से गायब, कहां चलें पैदल

शामली, जागरण टीम। शहर में फुटपाथ कम ही सड़कों के किनारे दिखाई देते हैं। जहां हैं, वहां भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। यह शहर की बड़ी समस्या है। दैनिक जागरण कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रश्न प्रहर कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद शामली के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने शहर के लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा भी दिया। लोगों ने बताया कि शहर में कहां-कहां फुटपाथ पर अतिक्रमण है और क्या दिक्कत रहती है। साथ ही पार्किग की समस्या को भी उठाया गया।

लोगों के सवाल, अधिशासी अधिकारी के जवाब

सवाल- फुटपाथ शहर में जहां हैं भी, वहां भी अतिक्रमण है। लोगों का पैदल चलना मुश्किल रहता है। यह समस्या कब दूर होगी। -नितिन गोयल, मोहल्ला गुजरातियान जवाब- अतिक्रमण से दिक्कत तो है। हालांकि नगर पालिका की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी जा चुकी है। काफी समय से अभियान नहीं चला है। लाकडाउन और कोरोना क‌र्फ्यू भी रहा। अतिक्रमण हटाने को कार्ययोजना बनाई जाएगी। सवाल- शहर में फुटपाथ कम ही हैं या अतिक्रमण के शिकार हो चके हैं। शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव बहुत अधिक होता है। पेराई सत्र में गन्ने के वाहनों से जाम लगता है। ऐसे में पैदल चलना दूभर हो जाता है। इसका क्या समाधान होगा। -पंकज गुप्ता, तालाब रोड

जवाब : जल्द ही एक रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी कि शहर में कहां-कहां फुटपाथ हैं और कहां नहीं हैं। फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा और नए फुटपाथ बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे। सवाल: वर्मा मार्केट के पास फुटपाथ पर वाहनों की सर्विस का काम होता है। नगर पालिका रोड के फुटपाथ पर भी कब्जे हैं। पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ खाली मिलने चाहिए। -संजय त्यागी, अस्पताल रोड

जवाब : फुटपाथ के साथ ही अन्य अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देंगे। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो अभियान के तहत हटवाया जाएगा। पुलिस बल के साथ अभियान शुरू किया जाएगा। सवाल : शामली शहर में कहीं कोई पार्किग नहीं है। गांवों से बड़ी संख्या में रोजाना लोग आते हैं। यहां-वहां वाहन खड़े करने पड़ते हैं। इससे सभी को परेशानी होती है। -राजन जावला, डांगरौल

जवाब: पार्किग की समस्या निश्चित रूप से बड़ी समस्या है। हमारे सामने दिक्कत यह है कि शहर में कहीं पर जगह नहीं है, जहां पार्किग बनाई जा सके। जिला प्रशासन ने एमडीए को जमीन चिह्नित कर पार्किंग बनाने के निर्देश भी दिए हुए हैं। सवाल : सभी सड़कों के किनारे फुटपाथ जरूरी हैं। यह पैदल चलने वालों की सुरक्षा से जुड़ा मसला भी है, क्योंकि सड़क पर पैदल चलने से वाहनों से दुर्घटना भी तो हो सकती है। - अमन जैन, वीवी इंटर कालेज रोड

जवाब : आपकी बात बिल्कुल वाजिब है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि फुटपाथ को खाली कराया जाए, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत न हो। सवाल: फुटपाथ के साथ ही नालों पर भी अतिक्रमण है। ऐसे में नालों की सफाई भी नहीं हो पाती है। नतीजतन, बरसात में जलभराव होता है। -निशीकांत संगल, धर्मपुरा जवाब: नालों की सफाई तो बेहतर तरीके से कराने का प्रयास रहता है। पूर्व में हमने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए भी हैं और रेहड़ी-ठेलीवालों के लिए वेंडिग जोन भी तय हैं। सवाल : शहर के भीतर मेरठ-करनाल हाईवे पर भी फुटपाथ नहीं है। सड़क किनारे तमाम अस्थायी दुकानें लगती हैं और वाहन खड़े होते हैं। -अनिल उपाध्याय, दयानंदनगर जवाब : यह सड़क नगर पालिका के अंतर्गत नहीं आती है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही इस बारे में सही जवाब दे सकेगा। सवाल : कैराना रोड पर फुटपाथ पर टैक्सी स्टैंड चलता है। यह अवैध है और फुटपाथ का लाभ लोगों को नहीं मिलता है। आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई। - कपिल शर्मा, काकानगर जवाब : यातायात पुलिस से बात की जाएगी और इस मामले को गंभीरता से दिखवाया जाएगा। संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टैक्सी स्टैंड फुटपाथ से हटवाया जाएगा। सवाल : दिल्ली रोड पर सड़क तक दुकानदारों से सामान रखा हुआ है। आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। -नितिन शर्मा, विकासनगर जवाब : अतिक्रमण हटाने का पूरा प्लान बनाया जाएगा और सभी क्षेत्रों को कवर करेंगे। सवाल : झिझाना रोड पर भी फुटपाथ कहीं नहीं हैं। अगर होंगे भी तो अब अतिक्रमण के कारण गायब हो चुके हैं। -शिवम दीक्षित, काकानगर जवाब : सभी से अपील है कि वह अतिक्रमण हटा लें। दुकान का सामान नाले-नालियों से पीछे ही रखें। जल्द ही चिह्नित किया जाएगा कि कहां-कहां फुटपाथ हैं। परिचय

नाम- सुरेंद्र यादव

पदनाम : अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद शामली

शिक्षा : मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी हैं और शुरुआती शिक्षा यहीं हुई। स्नातक 1992 में केजीके कालेज मुरादाबाद से की। 1995 में लोक सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास की थी।

पूर्व में तैनाती : बिजनौर, बुलंदशहर, धामपुर, सिकंदराबाद आदि नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी रहे और वर्तमान में शामली में तैनाती है।

chat bot
आपका साथी