पांच दिन में 21 मौत से सहमा टपराना

पांच दिन में टपराना में 21 लोगों की मौत होने से दहशत है। मृतकों की उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच थी। कुछ की मौत हृदयघात तो कुछ की अन्य बीमारियों से बताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:07 PM (IST)
पांच दिन में 21 मौत से सहमा टपराना
पांच दिन में 21 मौत से सहमा टपराना

शामली, जागरण टीम। पांच दिन में टपराना में 21 लोगों की मौत होने से दहशत है। मृतकों की उम्र 25 से 65 वर्ष के बीच थी। कुछ की मौत हृदयघात तो कुछ की अन्य बीमारियों से बताई जा रही है।

रविवार को ही दो मौत हुई, जिनके शव शाम को सुपुर्द ए खाक किए गए। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल का कहना है कि टपराना गांव के बारे में जानकारी ली जाएगी। जरूरत पड़ी तो टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। 439 कोरोना संक्रमित, 212 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, शामली : जिले में 439 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 212 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

शहर में हनुमान धाम रोड, सीबी गुप्ता कालोनी, मोहल्ला पंसारियान, तालाब रोड, पुलिस लाइन, अटल विहार, टीचर्स कालोनी, किशन कुंज, चौधरी चरण सिंह कालोनी, जैन मोहल्ला, विवेक विहार, शिव विहार, नंदूप्रसाद, गुजरातियान, कमला कालोनी, ओम विहार, टंकी रोड, पटेल नगर, बैंड बाजार, थाना जीआरपी, आरपीएफ, मिल रोड, माजरा रोड, काकानगर, दयानंदनगर, थाना आदर्श मंडी, गगन विहार, रेलपार, बरखंडी, कांबोज कालोनी से संक्रमित मिले हैं कांधला, कैराना, गढ़ीपुख्ता, थानाभवन, बनत, एलम, झिझाना, ऊन कस्बे से भी कोरोना पाजिटिव हैं। गांव बलवा, लिसाढ़, सिलावर, पीएचसी जसाला, फतेहपुर, बधैव, भूरा, बुटराड़ा, भारसी, सोंटा, सिभालका, अंबेहटा, लिलौन, कुड़ाना, भैंसवाल, बंतीखेड़ा, पुरमाफी, पिडौरा, राझड़, खेड़ी जुनारदार, खंद्रावली, सुन्ना, दुर्गनपुर, आल्दी, डांगरौल, भनेड़ा, इस्सोपुरटील, मालैंडी, कसेरवा कलां, लांक, बाबरी, भिक्का माजरा, हिड, मंटी हसनपुर, जहानपुरा, कंडेला, तितरवाड़ा, रामड़ा, केरटू, वेदखेड़ी, शीतलगढ़ी, जमालपुर आदि गांवों से संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जिले में चार लाख से अधिक लोगों की जांच कराई जा चुकी है। संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की भी जांच हो रही है। घर में आइसोलेट मरीजों की निगरानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी