किसान दिवस में गूंजा बिजली व गन्ने का मुद्दा

जागरण संवाददाता, शामली : किसान दिवस में गन्ना भुगतान व बिजली का मुद्दा उठा। यहां सरकारी यो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:04 PM (IST)
किसान दिवस में गूंजा बिजली व गन्ने का मुद्दा
किसान दिवस में गूंजा बिजली व गन्ने का मुद्दा

जागरण संवाददाता, शामली : किसान दिवस में गन्ना भुगतान व बिजली का मुद्दा उठा। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। अधिकारियों ने पंजीकरण कराने पर जोर दिया। इस दौरान उप कृषि निदेशक शिव कुमार केशरी ने कहा कि प्रत्येक किसान अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा ले, क्योंकि इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ दे पाना संभव नहीं हो सकेगा। उन्होंने किसानों की समस्याओं का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलक्ट्रेट में बुधवार को में कृषि योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला गन्ना अधिकारी डा. अनिल भारती ने किसानों को गन्ना विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। बताया कि गन्ना सट्टा नीति वर्ष 2018-19 में गत पांच, तीन, दो सालों में गन्ना सप्लाई के औसत के आधार पर निर्धारित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं को समय समयबद्धरूप से निस्तारण किया जाएं। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लोकेश कुमार ने पशुओं में खुरपका, मुंहपका, गलघोंटू आदि पर टीकाकरण कराने की अपील की। उद्यान विभाग उद्यान निरीक्षक सोमपाल ¨सह ने औद्यानिकरण, सब्जी उत्पादन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ¨सचाई विभाग के अधिशासी अभियंता र¨वद्र राणा ने ¨सचाई विभाग के द्वारा नहर/रजबहों के सफाई के बारे में बताया। वैज्ञानिक डा. विकास मलिक एवं डा. एसपी ¨सह ने विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी। चंद्रपाल ¨सह निवासी रेलपार ने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला तथा सभी राजकीय कृषि बीज भंडारों पर शौचालय न होने की बात कही। रणधीर ¨सह निवासी सल्फा ने मंडी समिति शामली में पोपलर लकड़ी की व्यवस्था कराने की मांग की। पप्पू कुड़ाना ने बिजली की मशीन खराब होने का मामला उठाते हुए इसे ठीक कराने की मांग की। गांव नाला निवासी किसान सुनील पंवार ने एलम-नाला मार्ग के निर्माण की मांग उठाई। इसके साथी बकाया गन्ना भुगतान दिलाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर डीसीओ अनिल भारती, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वाइपीएस पंवार, राजेंद्र मलिक, सोराज सिहं ,अजयवीर त्यागी, संदीप मलिक, धीरजपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी