निर्वाचन कार्यो में शिथिलता व गलती की माफी नहीं: आयुक्त

जागरण संवाददाता मुजफ्फरनगर आयुक्त सहारनपुर मंडल चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्यो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 10:38 PM (IST)
निर्वाचन कार्यो में शिथिलता व गलती की माफी नहीं: आयुक्त
निर्वाचन कार्यो में शिथिलता व गलती की माफी नहीं: आयुक्त

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : आयुक्त सहारनपुर मंडल चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्यो में शिथिलता व गलती की कोई माफी नहीं होगी। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने बूथों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने व बूथों के संबंध में समस्त जानकारी रखने, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व बीएलओ के मोबाइल नंबर रखने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सभागार में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारियों की बैठक में आयुक्त ने कहा कि अधिकारी किसी के दबाव में न आएं। चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निपटें। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष, मौअजिज व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में न आये और निर्भीक होकर चुनाव सम्पन्न कराएं। आयुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय व दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम व सीओ को आतिशबाजी की दुकानों की चेकिग करने के निर्देश दिए। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम व वीवी पैट की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रों में कोई व्यक्ति शराब बांट रहा हो या भोज करा रहा हो, ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें व वीडियोग्राफी कराकर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आईजी रेंज सहारनपुर शरद सचान ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट थानाध्यक्षों व सीओ से संपर्क बनाए रखें। अतिसंवेदशील, संवेदनशील बूथों पर भ्रमण करें। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले या दबंगई दिखाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर का नाम व सं., तहसील, निकाय का नाम, उसकी स्थिति, जोन व सेक्टर का मुख्यालय व उसकी स्थिति की जानकारी अपने पास रखने के निर्देश दिए। एसएसपी सुधीर कुमार ने निर्वाचन के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया। बैठक में एडीएम ई अमित सिंह, एडीएम एफ आलोक कुमार, एसपी सिटी, एसडीएम व सीओ आदि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी