पेंशन वृद्धि की मांग को अड़े बुजुर्ग, जारी रहेगा आंदोलन

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3 हजार किए जाने की मांग को लेकर शहर के सुभाष चौक पर चल रहा क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:10 PM (IST)
पेंशन वृद्धि की मांग को अड़े बुजुर्ग, जारी रहेगा आंदोलन
पेंशन वृद्धि की मांग को अड़े बुजुर्ग, जारी रहेगा आंदोलन

शामली, जेएनएन। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3 हजार किए जाने की मांग को लेकर शहर के सुभाष चौक पर चल रहा क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। वरिष्ठ नागरिकों ने दो टूक कहा कि मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही क्रमिक अनशन पर चल रहे बुजुर्गो का वीवी कालेज के प्रबंधक दीपक जैन ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

मंगलवार को सुभाष चौक पर क्रमिक अनशन में राजपाल पांचाल, महिपाल शर्मा, चमनलाल अरोरा, पदम सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, विरेंद्र कुमार, अशोक कुमार मित्तल, श्रीपाल गोयल, रमेश विश्वकर्मा, इलमचंद, वेदपाल, सुरेंद्र सरोहा, रामदेव शर्मा, सुनीता गोस्वामी शामिल रहे। इस दौरान वीवी पीजी कालेज के प्रबंधक व रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जैन ने धरना स्थल पर पहुंचकर क्रमिक अनशन को तुड़वाया। दीपक जैन ने कहा कि वृद्धों व निराश्रित महिलाओं की पेंशन प्रदेश में बहुत कम है। वैसे तो तीन हजार में भी गुजारा नहीं होता फिर भी सरकार को वरिष्ठ नागरिकों की मांग मान लेनी चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि सात दिनों से धरना लगातार जारी है, लेकिन जनपद के किसी भी जनप्रतिनिधि की अभी तक नींद नहीं टूटी हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में आम आदमी 500 रूपये में एक माह तक चाय का खर्च नहीं उठा सकता है। फिर वृद्व या निराश्रित महिला किस तरह से अपनी गुजर बसर कर सकते हैं। अन्य प्रदेशों में हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड में 2500 से 3000 तक की पेंशन दी जा रही है, लेकिन यूपी में अभी तक वृद्धों और निराश्रित महिलाओं की पेंशन में कोई वृद्धि नहीं की है। कहा कि जब तक वरिष्ठ नागरिकों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्ठ नागरिकों ने चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा। धरने का संचालन सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया। धरना स्थल पर हरिश्चंद्र अत्री, सरदार राजेंद्र पाल सिंह, सरदार सूरत सिंह, रामकिशन, विमला देवी, मंजू कपूर, सुभाष चंद्र, गिरधर, कृष्ण कांत भारद्वाज, मनजीत कौर, राजेंद्र कौर, बबलू देवी, लखविदर सिंह, संतोष देवी, संतोष गोयल, सलेकचंद व कमलेश देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी