डा.अशोक सिटी और शेलेंद्र गौतम बलने कैराना आबकारी निरीक्षक बने

आबकारी विभाग में दो नए निरीक्षकों की तैनाती हुई है। डा.अशोक सिटी व शेलेंद्र गौतम को कैराना आबकारी निरीक्षक बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने पदभार संभालते ही झिझाना व कैराना क्षेत्र में दबिश अभियान शुरू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:58 PM (IST)
डा.अशोक सिटी और शेलेंद्र गौतम बलने कैराना आबकारी निरीक्षक बने
डा.अशोक सिटी और शेलेंद्र गौतम बलने कैराना आबकारी निरीक्षक बने

जेएनएन, शामली। आबकारी विभाग में दो नए निरीक्षकों की तैनाती हुई है। डा.अशोक सिटी व शेलेंद्र गौतम को कैराना आबकारी निरीक्षक बनाया गया है। दोनों अधिकारियों ने पदभार संभालते ही झिझाना व कैराना क्षेत्र में दबिश अभियान शुरू किया है।

आबकारी विभाग में नगर क्षेत्र में निरीक्षक पद पिछले डेढ़ साल से खाली चल रहा था। कैराना क्षेत्र भी लगभग नौ माह से खाली था। दोनों ही क्षेत्रों में कार्रवाई व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए परेशान होना पड़ रहा था। जिला आबकारी अधिकारी हरीओम सिंह खुद विभागीय टीम के साथ कमान संभाले हुए थे। अब डा.अशोक सिटी व शेलेंद्र गौतम को कैराना आबकारी निरीक्षक बनाया है। दोनों ही अधिकारी तेज तर्रार बताए गए है। उन्होंने शनिवार को कार्यभार संभालते ही अपने क्षेत्र में विभागीय टीम के साथ मिलकर दबिश देना शुरू कर दिया था। झिझाना व कैराना क्षेत्र के खादर में अभियान शुरू किया गया। शराब माफिया अपने घरों से फरार मिले। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दोनों निरीक्षकों के आने के बाद विभाग को राजस्व व प्रवर्तन कार्य करने में मजबूती मिलेगी। शराब कसीदगी पर रोक लगेगी। पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

शामली। नगर कोतवाली शामली के एसएसआइ सत्य नारायण दहिया ने बताया कि तितावी के मूल निवासी अजय क्षेत्र के गांव करमूखेडी में रहता था। वहां से वह एक युवती को भगा ले गया था। मामला दर्ज कर आरोपित व युवती की तलाश की जा रही थी। युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को चालान कर दिया गया।

मारपीट का आरोप

शामली। नगर के मोहल्ला दयानंद नगर निवासी शैंकी ने पडोसी मेघराज व उनके बेटे पर मारपीट कर आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी