डीएम-एसपी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को किया रवाना

शामली जेएनएन जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। इसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:48 PM (IST)
डीएम-एसपी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को किया रवाना
डीएम-एसपी ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को किया रवाना

शामली, जेएनएन : जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। इसके तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। गुरुवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

प्रदेश में चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ एवं परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसका कलक्ट्रेट के एनआइसी में सजीव प्रसारण दिखाया गया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात के नियमों के प्रति जनसामान्य को अधिक से अधिक जागरूक करना हैं।

कार्यक्रम के जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज मनोज वाजपेयी, पैसेंजर टैक्स आफिसर राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, टीएसआइ आदि मौजूद रहे।

पांच कोरोना संक्रमित मिले

शामली: जिले में गुरुवार को पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल संख्या 3629 हो गई है। एक मरीज स्वस्थ हुए हैं और अब सक्रिय केस 22 हैं।

शामली शहर में शिवगंज मंडी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, 39 वर्षीय युवक, सात वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सिभालका निवासी 32 वर्षीय युवक और शामली निवासी एक अन्य भी संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक 3577 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और कुल मौत की संख्या 30 है। संक्रमण की दर 1.54, ठीक होने की दर 98.56 और मृत्यु दर 0.82 फीसद है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जो भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, उनके संपर्क में आने वालों की जल्द से जल्द जांच कराई जा रही है। गाइडलाइन के अनुसार ही घर में आइसोलेट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी