हनुमत जयंती पर 21 कुंडीय सुंदरकांड महायज्ञ संपन्न

तीर्थ नगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम में श्री राम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रही श्री हनुमत जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को इक्कीस कुण्डीय सुंदर काण्ड महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आहूति दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 09:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:07 AM (IST)
हनुमत जयंती पर 21 कुंडीय सुंदरकांड महायज्ञ संपन्न
हनुमत जयंती पर 21 कुंडीय सुंदरकांड महायज्ञ संपन्न

संवाद सूत्र, मोरना: तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित हनुमद्धाम में श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के तत्वावधान में चल रही श्री हनुमत जयन्ती महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को 21 कुंडीय सुंदर कांड महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने आहूति दी।

महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मनुष्य श्रद्धापूर्वक जो भी शुभ कार्य करे, उसको भगवान राम का स्मरण करके ही शुरू करें। राम-नाम जपने से ही मनुष्य का कल्याण संभव है, इसलिए मनुष्य को राम-नाम का गुणगान करना चाहिए। मानस ममृज्ञ अरविद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के कर्मो के आधार पर ही उसका भाग्य बनता है, इसलिए मनुष्य को अच्छे कर्म करने चाहिए। कार्यक्रम में स्वामी गीता नंद गिरी, स्वामी गीतानंद तीर्थ, ब्रह्मचारी आनंद जी महाराज, आनंद अवस्थी, सूर्यप्रकाश जी महाराज आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व हनुमान भक्त राजकुमार अग्रवाल व पंडित विजय द्विवेदी ने 21 कुण्डीय सुंदर काण्ड महायज्ञ का सामूहिक पाठ संपन्न कराया। जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए सैकड़ों महिला पुरुषों श्रद्धालुओं ने मंत्रोचारण के बीच यज्ञ में आहूति दी। ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कंवर सैन गोयल, कृष्ण कुमार बंसल, सीताराम शास्त्री, शांति राम शास्त्री, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी