जिले में डेंगू की दस्तक, किशोरी की रिपोर्ट आई पाजिटिव

कोरोना के प्रकोप से तो राहत है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार चल रहा है। अब जिले में डेंगू की भी दस्तक हो गई है। वहीं बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा निवासी किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव है। ऐसे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम का गांव में डेरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:58 PM (IST)
जिले में डेंगू की दस्तक, किशोरी की रिपोर्ट आई पाजिटिव
जिले में डेंगू की दस्तक, किशोरी की रिपोर्ट आई पाजिटिव

शामली, जागरण टीम। कोरोना के प्रकोप से तो राहत है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वायरल बुखार चल रहा है। अब जिले में डेंगू की भी दस्तक हो गई है। वहीं, बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा निवासी किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव है। ऐसे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम का गांव में डेरा रहा।

बंतीखेड़ा निवासी 14 वर्षीय किशोरी को 10 सितंबर को बुखार आया था और स्वजन ने सीएचसी शामली में चिकित्सक को दिखाया था। रैपिड कार्ड से जांच पाजिटिव आने के बाद एलाइजा जांच को सैंपल मेरठ भेजा गया था। क्योंकि एलाइजा ही प्रमाणित जांच होती है। किशोरी में डेंगू की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया। फागिग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। 153 रोगियों को दवा दी गई और बुखार के 14 मरीजों के सैंपल डेंगू जांच के लिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. विनय कुमार ने बताया कि गांव में जाकर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। यह भी बताया कि बुखार आने पर खुद से दवा न लें। सिर्फ पैरासिटामोल ले सकते हैं।

----

डेंगू के लक्षण

डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर काटने से होता है। तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल चकते पड़ते हैं। सिर के साथ पूरे शरीर में दर्द होता है। भूख कम लगती है और कमजोरी आती है। जी मिचलाने के साथ उल्टी दस्त भी हो सकते हैं। गंभीर मामलों में नाक, मुंह और मसूड़ों से खून भी आने लगता है।

...

बरतें सावधानी

-कूलर, बाल्टी, गमलों आदि में पानी को ज्यादा समय तक भरा न रहने दें और एक हफ्ते में खाली कर दें।

-मच्छरों से बचाव करें। शरीर को कपड़ों से ढककर रखें। अधिक मच्छर हो तो मच्छरदानी लगाकर सोएं।

-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बुखार आने पर चिकित्सक को दिखाएं।

....

नौ साल में डेंगू की स्थिति

वर्ष, डेंगू के मरीज

2012, 00

2013, 00

2014, 00

2015,00

2016, 10

2017, 05

2018, 14

2019, 08

2020, 08

2021, 01 (अब तक)

----

chat bot
आपका साथी